107 सरकारी स्कूलों में एसएमसी का हुआ गठन

संवाद सहयोगी चतरा जिले के 107 उच्च व उच्चतर सरकारी स्कूलों में बृहस्पतिवार को विद्यालय प्रब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:05 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:05 PM (IST)
107 सरकारी स्कूलों में एसएमसी का हुआ गठन
107 सरकारी स्कूलों में एसएमसी का हुआ गठन

संवाद सहयोगी, चतरा : जिले के 107 उच्च व उच्चतर सरकारी स्कूलों में बृहस्पतिवार को विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) का गठन किया गया। समिति के गठन से पूर्व प्रधानाध्यापकों ने अभिभावकों की बैठक की और उन्हें शिक्षा के अधिकार अधिनियम के बारे में जानकारी दी। पर्यवेक्षकों की निगरानी में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले के 107 स्कूलों में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन कर दिया गया है। स्कूल स्तर पर हुई बैठकों में समिति के लिए सर्वसम्मति से अभिभावकों का चयन किया गया। बाकायदा कमेटी का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव पद भी अभिभावकों को ही बनाया गया। सभी उच्च व उच्चतर स्कूलों में 19 सदस्यीय समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव में एक-एक व 16 सदस्य बनाए गए। समिति के गठन के पश्चात प्रधानाध्यापकों ने बैठक की। इस दौरान अभिभावकों को बताया गया कि आरटीई को लागू करने में अभिभावकों की अहम भूमिका है। अभी तक अभिभावक सिर्फ स्कूल के स्टाफ को ही छात्रों के विकास के लिए जिम्मेदार ठहराते थे, लेकिन आरटीई लागू होने से अभिभावक भी छात्रों के समग्र विकास के लिए बराबर के जिम्मेदार बन गए हैं। अभिभावकों को बताया गया कि शिक्षा का अधिकार कानून तभी सफल माना जाएगा, जब वे खुद स्कूल की बैठकों में रूचि लेंगे। उन्हें बताया गया कि वे न सिर्फ छात्रों के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे, बल्कि स्कूल में जिन सुविधाओं की कमी है, उस बारे में प्रस्ताव पारित कर शिक्षा निदेशालय हो भेज सकते हैं। इसके साथ अभिभावकों को बताया कि वे अपने आस-पास के ऐसे बच्चों के बारें में नजदीकी स्कूल में जरूर सूचित करें, जो किसी न किसी कारण से पढ़ाई से वंचित रह गए हैं।

chat bot
आपका साथी