घंघरी छठ व दशमेश घाट से बालू उठाव का विरोध

संवाद सूत्र हंटरगंज (चतरा) निरंजना नदी के घंघरी छठ घाट और दशमेश घाट से बालू उठ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:21 PM (IST)
घंघरी छठ व दशमेश घाट से बालू उठाव का विरोध
घंघरी छठ व दशमेश घाट से बालू उठाव का विरोध

संवाद सूत्र, हंटरगंज (चतरा) : निरंजना नदी के घंघरी छठ घाट और दशमेश घाट से बालू उठाव का सोमवार को जमकर विरोध हुआ। बालू उठाव के विरुद्ध गांव वाले एकजुट हो गए और एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों को रोक दिया। इस बीच ट्रैक्टर मालिकों और ग्रामीणों के बीच कहासुनी भी हुई। लेकिन गांव वाले अपने निर्णय पर अडिग रहे। इतना ही नहीं जबरन बालू उठाव की कोशिश करने वाले ट्रैक्टर चालकों का खदेड़ कर भगा भी दिया। उसके बाद भी गांव वालों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उन्होंने नदी मार्ग को बास और बल्ली से घेराबंदी कर दिया। कहा कि यदि घेराबंदी को तोड़ने की कोशिश की गई, तो परिणाम अच्छा नहीं होगा। इस बीच गांव वालों ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। ग्रामीणों का कहना था कि यदि स्थानीय प्रशासन घाटों से बालू का उठाव पर रोक नहीं लगाता है, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि जब छठ घाट व दशमेश घाट (जहां अंतिम संस्कार किया जाता है) से बालू का उठाव किसी भी परिस्थिति में नहीं करना है। स्थानीय प्रशासन को भी इस बात की जानकारी है। लेकिन उसके बाद भी दोनों घाटों से बालू का उठाव किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिनों में बालू घाटों का निविदा होना है। स्थानीय प्रशासन को पहले की इसकी जानकारी दी गई है कि उपर्युक्त दोनों घाटों को टेंडर में शामिल नहीं करना है। यदि उसके बाद भी निविदा होता है, तो गांव वाले आमरण अनशन करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त की जाएगी।

chat bot
आपका साथी