नए डीसी आफिस भवन निर्माण के लिए जमीन का भेजा गया प्रस्ताव

नया डीसी आफिस भवन निर्माण के लिए जमीन का प्रस्ताव सरकार को भेज दि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 07:54 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 07:54 PM (IST)
नए डीसी आफिस भवन निर्माण के लिए जमीन का भेजा गया प्रस्ताव
नए डीसी आफिस भवन निर्माण के लिए जमीन का भेजा गया प्रस्ताव

जागरण संवाददाता, चतरा : नया डीसी आफिस भवन निर्माण के लिए जमीन का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है। उपायुक्त ने चार नवंबर को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव को यह प्रस्ताव भेजा है। प्रस्तावित भूमि सदर अंचल के नगवां मौजा थाना संख्या 182 है। विभिन्न खाता और प्लाटों के तहत कुल 15.48 एकड़ का प्रस्ताव दिया गया है। प्रस्तावित भूमि पशु मेला के लिए सैरात एवं फलकर में शामिल है। जमीन वन सीमा से बाहर है। जमीन का सार्वजनिक उपयोग यथा शमशान, कब्रिस्तान, खेल मैदान आदि के लिए नहीं किया जाता है। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि चिन्हित जमीन के समीप ही विकास भवन, व्यवहार न्यायालय, जिला निर्वाचन भवन, उद्योग भवन अवस्थित है। उपायुक्त ने सरकार से उक्त भू-खंड को सैरात से मुक्त करते हुए नए डीसी आफिस भवन निर्माण की अनुमति देने का आग्रह किया है। अधिकारियों ने बताया कि सरकार से स्वीकृति मिलते ही भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। नया डीसी आफिस भवन निर्माण का प्रस्ताव एक वर्ष से लंबित पड़ा हुआ है। जमीन के कारण निर्माण कार्य में विलंब हो रहा है। इसके पूर्व चतरा महाविद्यालय के पीछे बाइपास रोड़ और उसके बाद सदर प्रखंड के कठौतिया गांव में जमीन देखी गई थी। लेकिन एक स्थान पर पर्याप्त जमीन नहीं मिलने के कारण वहां का निर्णय नहीं लिया गया। बाद में अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिन्हा के निर्देश पर सदर अंचल कार्यालय ने विकास भवन एवं महिला महाविद्यालय के समीप सैरात की परती जमीन का प्रस्ताव दिया है। यहां पर एक ही स्थान पर पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। भवन निर्माण कार्य पर करीब चालीस करोड़ रुपये खर्च होंगे।

chat bot
आपका साथी