प्रीति रही विद्यालय टॉपर व सोनम दूसरे स्थान पर

संवाद सहयोगी गिद्धौर (चतरा) प्रखंड मुख्यालय के प्लस टू गंगा स्मारक उवि की छात्रा प्रीति कुमारसंवाद सहयोगी गिद्धौर (चतरा) प्रखंड मुख्यालय के प्लस टू गंगा स्मारक उवि की छात्रा प्रीति कुमार संवाद सहयोगी गिद्धौर (चतरा) प्रखंड मुख्यालय के प्लस टू गंगा स्मारक उवि की छात्रा प्रीति कुमार संवाद सहयोगी गिद्धौर (चतरा) प्रखंड मुख्यालय के प्लस टू गंगा स्मारक उवि की छात्रा प्रीति कुमार संवाद सहयोगी गिद्धौर (चतरा) प्रखंड मुख्यालय के प्लस टू गंगा स्मारक उवि की छात्रा प्रीति कुमार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:11 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 07:11 PM (IST)
प्रीति रही विद्यालय टॉपर व सोनम दूसरे स्थान पर
प्रीति रही विद्यालय टॉपर व सोनम दूसरे स्थान पर

संवाद सहयोगी, गिद्धौर (चतरा) : प्रखंड मुख्यालय के प्लस टू गंगा स्मारक उवि की छात्रा प्रीति कुमारी 455 अंक लाकर विद्यालय टॉप की है। जबकि प्रखंड में तीसरे स्थान पर रही है। सोनम प्रिया 444 अंक लाकर विद्यालय में दूसरे स्थान व प्रखंड में चौथा स्थान प्राप्त करने में कामयाब हुई है। इस प्रकार अविनाश कुमार 443 अंक लाकर विद्यालय में तीसरा, राहुल कुमार 433 अंक लाकर चौथा, आनंद कुमार 424 अंक लाकर पांचवा, आशीष पांडेय 422 अंक लाकर छठा, दीपशिखा 420 अंक लाकर सातवां, आफरीन 415 अंक लाकर आठवां, संध्या कुमारी 412 अंक लाकर नौवां व नीलू कुमारी 411 अंक लाकर दसवां स्थान प्राप्त करने में कामयाब रही है। वहीं दूसरी तरफ उउवि द्वारी के मनोज कुमार यादव 430 अंक लाकर विद्यालय में प्रथम व प्रखंड में सातवां स्थान प्राप्त किया है। जबकि उवि बारिसाखी के होरिल कुमार 428 अंक लाकर विद्यालय टॉप रहा है।

chat bot
आपका साथी