गुरुद्वारों से निकाली जा रहीं प्रभातफेरियां, पंच प्यारे रहे आकर्षण का केंद्र

रांची के विभिन्न गुरुद्वारों द्वारा रविवार को भी प्रभातफेरियां निकाली गई्र। प्रभातफेरियों का समापन 19 नवंबर को होगा। 21 नवंबर को कृष्णानगर कालोनी रातू रोड स्थित गुरुद्वारा मैदान में विशेष दीवान का आयोजन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 07:01 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 07:01 AM (IST)
गुरुद्वारों से निकाली जा रहीं प्रभातफेरियां, पंच प्यारे रहे आकर्षण का केंद्र
गुरुद्वारों से निकाली जा रहीं प्रभातफेरियां, पंच प्यारे रहे आकर्षण का केंद्र

जागरण संवाददाता, रांची

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा मेन रोड राची के तत्वावधान में राची के विभिन्न गुरुद्वारों से निकाली जा रही प्रभातफेरियों का समापन सोमवार होगा। इस क्रम में रविवार को भी प्रभातफेरी निकाली गई। गुरुद्वारा साहिब मेन रोड वाली प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर बसों से शीतल सिंघ, बाबू तीर्थ दास के घर से होते हुए गोशाला मनजीत सिंह, स्वर्गीय अजीत सिंह , बलदेव सिंह, प्रीतम सिंह, मुंजाल परिवार से होते हुए गुरजंट सिंघ के घर पहुंची। प्रभात फेरी की अगुवाई सरदार लक्ष्मण सिंह निशान साहिब कर रहे थे। इसके बाद फेरी मेट्रो गली पहुंची। वहां गुरु नानक सत्संग सभा और पिस्का मोड़ की प्रभात फेरी के साथ मिलाप हुआ। तीनों प्रभात फेरिया मिलकर गुरुद्वारा साहिब पिस्का मोड़ पहुंची और विसर्जित की गई। पीपी कंपाउंड की प्रभातफेरी गुरु नानक स्कूल से शुरू होकर प्रदीप सिंह चढ़ा के घर पहंची। स्टेशन रोड वाली प्रभात फेरी विरेंदर जग्गी हरजीत जग्गी के घर से होकर कडरू एवं पीपी कंपाउंड वाली प्रभातफेरी के साथ मिलकर बस से मेकॉन होते हुए सरदार नरेंद्र सिंह बबलू के घर से होते हुए सत्यम सुंदरम आपर्टमेंट होते हुए हिनू चौक होते हुए गुरुद्वारा साहिब हटिया में समाप्ति की गई। रातू रोड, कृष्णा नगर कॉलोनी से सत्संग सभा के सैंकड़ो श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब में एकत्रित होकर प्रभातफेरी की शक्ल में गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से निकलकर रोड स्थित रिलायंस फ्रेश के सामने पहुंचे, जहा प्रभात फेरी का मिलन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, पिस्का मोड़ की प्रभात फेरियों के साथ हुआ। वहा से तीनों प्रभात फेरियां सम्मिलित होकर पिस्का मोड़ गुरुद्वारा साहिब पहुंची, जहा अरदास के साथ प्रभात फेरी विसर्जित हो गई। सरदार भूपिदंर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की तथा मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के प्रतिष्ठानों के सामने अरदास की रस्म अदा की। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व 21 नवंबर, बुधवार को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में मनाया जाएगा। इस उपलक्ष में सुबह 9 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा, जिसमें सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई गुरचरण सिंह जी रसिया लुधियाना वाले विशेष रूप से शिरकत करेंगे। दोपहर 2.30 बजे यहा से भव्य नगर कीर्तन निकलेगी। शहर के मुख्य मागरें से होकर पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल परिसर पहुंचकर विसर्जित होगी। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू समारोह की मुख्य अतिथि होंगी।

chat bot
आपका साथी