गूंज रहे देवी के मंत्र, बह रही भक्ति की धारा

संवाद सूत्र चतरा शक्ति स्वरूप मां दुर्गा की आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्र में देवी मंत्र से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:38 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:38 PM (IST)
गूंज रहे देवी के मंत्र, बह रही भक्ति की धारा
गूंज रहे देवी के मंत्र, बह रही भक्ति की धारा

संवाद सूत्र, चतरा : शक्ति स्वरूप मां दुर्गा की आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्र में देवी मंत्र से पूरा वातावरण में भक्ति की धारा बह रही है। महापर्व को लेकर चारों ओर उत्साह और भक्ति का माहौल देखते बन रहा है। कोविड-19 की वजह से पूजा पंडालों का आकार भव्य नहीं दिया गया है। लेकिन भक्ति और श्रद्धा में भक्तों की कमी नहीं आई है। श्रद्धालु महिला, पुरुष बच्चे बुजुर्ग सभी भक्ति भाव से मां के आराधना में जुटे हुए हैं। गुरूवार को मां दुर्गा के छठे स्वरूप की पूजा-अर्चना की गई। दुर्गा सप्तशती के श्लोक से चप्पा-चप्पा गूंज रहा है। जिसे सुनकर लोगों का रोम -रोम पवित्र हो जा रहा है। पूजा-पंडाल में देवी गीत बज रहे है। सूर्योदय होते ही पूजा पंडाल, घर आंगन में धूप दीप, अगरबत्ती, घी के दीपक महक रहे है। घरों व पूजा-पंडालों में मां की दोनों समय आरती करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। देवी स्थलों में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे है। देवी मंदिरों में भी विशेष पूजा हो रही है।

chat bot
आपका साथी