पूजा पंडालों का आज खुलेगा पट, प्रकट होगी महामाया

जागरण संवाददाता चतरा महासप्तमी को मातारानी का पट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया जाएगा। अह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:36 PM (IST)
पूजा पंडालों का आज खुलेगा पट, प्रकट होगी महामाया
पूजा पंडालों का आज खुलेगा पट, प्रकट होगी महामाया

जागरण संवाददाता, चतरा : महासप्तमी को मातारानी का पट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया जाएगा। अहले सुबह माता के सप्तम स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की जाएगी। तत्पश्चात माता की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। उसके बाद पूजा पंडाल का पट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया जाएगा।

यहां बताते चलें कि पूजा पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हालांकि इस बार पंडालों का आकार बड़ा नहीं है और नहीं उसे भव्य रूप दिया गया है। कोविड-19 के कारण सादगी के साथ पूजा अर्चना की जा रही है। पंडालों के आसपास साज-सज्जा को भी भव्य किया गया है। छोटे अकार के पंडाल बनाए गए हैं। पूजा पंडालों से उठते धूप गंध की खुशबू और कर्ण प्रिय भजन माहौल को भक्तिमय और खुशनुमा बना रहा है। संध्या बेला में महिलाओं द्वारा गाए जा रहे माता के भक्ति गीत श्रद्धालुओं को भक्ति रस में गोता लगाने को मजबूर कर रहा है। विदित हो कि पूजा पंडालों के पट खुलने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों में जुटेगी। जिसके तैयारी भी कमेटी के सदस्यों द्वारा पूर्ण कर ली गई है। पंडाल पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के बीच महाआरती व महा प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी