विज्ञान में लड़कों व कॉमर्स में लड़कियों का रहा दबदबा

संवाद सहयोगी चतरा सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट सोमवार को प्रकाशित कर दिया गया। संवाद सहयोगी चतरा सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट सोमवार को प्रकाशित कर दिया गया। विज्ञान संकाय संवाद सहयोगी चतरा सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट सोमवार को प्रकाशित कर दिया गया। विज्ञान संकाय संवाद सहयोगी चतरा सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट सोमवार को प्रकाशित कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 06:51 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:51 PM (IST)
विज्ञान में लड़कों व कॉमर्स में लड़कियों का रहा दबदबा
विज्ञान में लड़कों व कॉमर्स में लड़कियों का रहा दबदबा

संवाद सहयोगी, चतरा : सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट सोमवार को प्रकाशित कर दिया गया। विज्ञान संकाय में लड़कों का, तो कॉमर्स संकाय में लड़कियों का दबदबा रहा। सीबीएसई बारहवीं की पढ़ाई जिले में केवल जवाहर नवोदय विद्यालय में ही होता है। साइंस में इस विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। जबकि कॉमर्स में 75 प्रतिशत रिजल्ट रहा। विद्यालय से विज्ञान संकाय एवं कॉमर्स से कुल 50 परीक्षार्थी शामिल हुए। विज्ञान संकाय में कुल 30 एवं कॉमर्स में 20 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इन दोनों संकायों में 45 विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए। शेष बचे पांच परीक्षार्थी परीक्षा में असफल रहे। साइंस में आनंद कुमार ने 95.4 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर रहा। आनन्द कुमार पत्थलगडा प्रखंड के रहनेवाला है। वहीं हर्ष कुमार पांडेय 93.8 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, नदीम खान 93.4 फीसद के साथ तृतीय, प्रवीण कुमार 93 फीसद अंक लाकर चौथा व शिवम कुमार 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान पर रहा। जबकि कॉमर्स में पल्लवी ने 96.2 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय टॉपर बनी। पल्लवी सदर प्रखंड के बभने गांव की रहने वाली है। वही समीर हुसैन 92.6 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे, स्वेता कुमारी 82.4 अंक के साथ तीसरे, अब्राहिम अंसारी 74.4 प्रतिशत अंक के साथ चौथे व वर्षा कुमारी 72.6 प्रतिशत अंक लाकर पांचवा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावे विद्यालय के अन्य परीक्षार्थियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्राचार्य किशोर कुमार ने रिजल्ट पर संतोष जाहिर करते हुए छात्रों को और मेहनत करने की बात कही। उन्होंने सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी