पौधारोपण कर वनों की सुरक्षा व संरक्षण का लिया संकल्प

संवाद सहयोगी चतरा विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:21 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 07:21 PM (IST)
पौधारोपण कर वनों की सुरक्षा व संरक्षण का लिया संकल्प
पौधारोपण कर वनों की सुरक्षा व संरक्षण का लिया संकल्प

संवाद सहयोगी, चतरा : विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हालांकि देशभर में कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को देखते हुए लगाए गए लॉक डाउन के कारण जिले में विश्व पर्यावरण दिवस फीका रहा। चूंकि कोविड-19 को लेकर बंद चल रहे सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में पौधारोपण का कार्यक्रम नही हो सका। इतना ही नही 144 धारा प्रभावित होने के वजह से जन जागरूकता को लेकर भी कोई अभियान नही चलाया गया। इधर व्यवहार न्यायालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीता मिश्रा ने फलदार व औषधीय पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय संदीप श्रीवास्तव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम आशुतोष दुबे, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव वर्मा व प्रभारी न्यायाधीश रविशंकर पांडेय ने न्यायालय परिसर में विभिन्न औषधीय व फलदार पौधे लगाकर वनों की सुरक्षा व संरक्षण का संकल्प लिया। वही दूसरी ओर विकास भवन के प्रांगण में इनफ्लक्स संस्था की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त ने फलदार व औषधीय पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, जेएसएलपीएस के डीसीएम निशांत एक्का, संस्था समन्यक मोनू सिंह, सारिका सिन्हा, रामप्यारी कुमारी, मालती देवी, किरण देवी आदि ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। उप विकास आयुक्त ने पर्यावरण को सरंक्षित रखने पर प्रकाश डाला। साथ ही संस्था को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आभार प्रकट किया।

chat bot
आपका साथी