वांछित प्रतिवेदन की जांच का निर्देश

स्थानीय अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:38 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:38 PM (IST)
वांछित प्रतिवेदन की जांच का निर्देश
वांछित प्रतिवेदन की जांच का निर्देश

संवाद सहयोगी, चतरा : स्थानीय अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सदर विधानसभा निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी ने की। बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा प्राप्त वांछित प्रतिवेदन की जांच कर कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से अनुभाग गठन से संबंधित प्रतिवेदन, मतदान केंद्रों का अक्षांश-देशांतर अपडेशन से संबंधित प्रतिवेदन, मतदान केंद्रों का फोटो से संबंधित प्रतिवेदन एवं वैसे मतदान केंद्र जिसमें बीएलओ, सुपरवाईजर के द्वारा गरूड़ा एप से संबंधित प्रतिवेदन आदि की जांच की गई। जांच के दौरान निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। साथ हीं लंबित पड़े मामलों का तीन दिनों में निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, सदर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, कंप्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी