97.2 प्रतिशत अंक लाकर कल्पना बनी जिला टॉपर

संवाद सहयोगी चतरा झारखंड एकेडमी काउंसिल ने गुरुवार को मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का परिण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:03 PM (IST)
97.2 प्रतिशत अंक लाकर कल्पना बनी जिला टॉपर
97.2 प्रतिशत अंक लाकर कल्पना बनी जिला टॉपर

संवाद सहयोगी, चतरा : झारखंड एकेडमी काउंसिल ने गुरुवार को मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में जिले का रिजल्ट 96.5 प्रतिशत रहा। मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में इस वर्ष जिले से 16,349 बच्चे शामिल हुए थे। जिसमें 10,222 छात्र-छात्राएं प्रथम, 5,112 द्वितीय व 444 तृतीय स्थान प्राप्त किए है। शेष 547 अभ्यर्थी अनुतीर्ण रहे। जिला टॉप टेन में तीन लड़कियां व सात लड़के शामिल है। स्थानीय बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा कल्पना कुमारी 97.2 प्रतिशत अंक लाकर जिला में पहला स्थान प्राप्त की। उसने सफलता का श्रेय गुरुजनों व माता-पिता का दी है। कल्पना शहर के मेन रोड स्थित जलछाजन के समीप रहने वाली है। दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान कल्पना ने कहा कि वह डाक्टर बनकर गरीबों व असहाय लोगों की सेवा करेंगे। जबकि दूसरे स्थान पर इसी विद्यालय की मुस्कान कुमारी 96.89 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त की है। इसी प्रकार इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रिस कुमार 96.20 प्रतिशत लाकर तीसरे, अमित कुमार 96.19 प्रतिशत अंक लाकर चौथे, अभिषेक कुमार 480 अंक लाकर पांचवे, गिद्धौर जीएस उच्च विद्यालय के शशि कुमार 479 अंक लाकर छठे व ऋषि राज 478 अंक लाकर सातवां, बालिका उच्च विद्यालय की अंजली कुमारी 477 अंक लाकर आठवां, इंदुमती स्कूल के आर्यन केसरी 476 नौवें तथा इंदुमती स्कूल के विनीत कुमार दसवें स्थान लाकर जिला टॉप टेन में स्थान प्राप्त किया है। मैट्रिक की परीक्षा में इसबार इंदुमती टिबड़ेवाल स्कूल का दबदबा रहा। इस विद्यालय से छह बच्चें टॉप टेन में रहे। वही राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय से तीन छात्राएं व जीएस उच्च विद्यालय गिद्धौर से एक छात्र टॉप टेन में अपना स्थान बनाया।

==============

चतरा जिला के टॉप टेन की सूची

1. कल्पना कुमारी 97.2

2. मुस्कान कुमारी 96.89

3. प्रिस कुमार 96.20

4. अमित कुमार 96.19

5. अभिषेक कुमार 96.00

6. शशि कुमार 95.8

7. ऋषि राज 95.6

8. अंजली कुमारी 95.4

9. आर्यन केसरी 95.2

10. विनीत कुमार 95.00

chat bot
आपका साथी