झारखंड लोक सेवा आयोग की 42 केंद्रों पर होगी परीक्षा

जागरण संवाददाता चतरा झारखंड लोक सेवा आयोग की होने वाली परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तै

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 06:56 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 06:56 PM (IST)
झारखंड लोक सेवा आयोग की 42 केंद्रों पर होगी परीक्षा
झारखंड लोक सेवा आयोग की 42 केंद्रों पर होगी परीक्षा

जागरण संवाददाता, चतरा : झारखंड लोक सेवा आयोग की होने वाली परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयार शुरू कर दी गई है। परीक्षा के लिए जिले में कुल 42 केंद्र बनाए गए हैं। जेपीएससी की परीक्षा 19 सितंबर को है। आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दिया है। शनिवार की शाम को इस निमित उपायुक्त अंजली यादव ने अधिकारियों के साथ बैठक की और परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक बिदुओं पर चर्चा की। बैठक में वैसे सभी पदाधिकारी उपस्थित थे, जिन्हें परीक्षा ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। बैठक में उन्हें जेपीएससी के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। उपायुक्त ने उड़न दसतां एवं स्टेटिक टीम समेत अन्य को औचक निरीक्षण एवं परीक्षा केंद्रों पर निगरानी करने का निर्देश दिया। साथ हीं परीक्षा केंद्र भवन में विद्युत एवं पेयजल समेत अन्य व्यवस्था सुनिश्चित कराने का आदेश दिया है। अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था, परीक्षा समाप्ति के उपरांत केंद्राधीक्षक के कार्य, परीक्षार्थियों के लिए सामान्य निर्देश की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि कोविड के मद्देनजर परीक्षार्थियों को मास्क पहनने, थर्मल स्कैनर से शरीर के तापमान की जांच करने, सेनेटाइजर समेत अन्य का अनुपालन कराना होगा। बैठक में अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिन्हा, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, सदर अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी, सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा, स्थापना उप समाहर्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व सभी अंचल अधिकारी, सभी कार्यपालक दण्डाधिकारी, सभी केंद्राधीक्षक आदि मौजूद थे।

::::::::::::::::::::::::::::::::

जेपीएससी परीक्षा के लिए पहली बार बनाया गया केंद्र

राज्य बनने के बाद पहली बार झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए चतरा जिला में केंद्र बनाया गया है। जिले में कुल 42 केंद्र बनाएं गए हैं। इस प्रकार देखा जाए, तो कुंदा, प्रतापपुर और मयूरहंड को छोड़कर जिले के सभी नौ प्रखंडों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि तकनीकी कारणों से उपर्युक्त तीनों प्रखंडों में केंद्र नहीं बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 42 केंद्रों में करीब आठ हजार अभ्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली 10 बजे पूर्वाह्न से लेकर 12 बजे अपराह्न तक तथा दूसरी पाली 2 बजे अपराह्न से लेकर 4 बजे संध्या तक निर्धारित है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि अधिकांश परीक्षार्थी स्थानीय स्तर के हैं।

chat bot
आपका साथी