किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के कार्यालय का उद्घाटन

संवाद सहयोगी चतरा लावालौंग प्रखंड के बगरा में बुधवार को किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के संवाद सहयोगी चतरा लावालौंग प्रखंड के बगरा में बुधवार को किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के संवाद सहयोगी चतरा लावालौंग प्रखंड के बगरा में बुधवार को किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:16 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:16 AM (IST)
किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के कार्यालय का उद्घाटन
किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के कार्यालय का उद्घाटन

संवाद सहयोगी, चतरा : लावालौंग प्रखंड के बगरा में बुधवार को किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी पारसनाथ उरांव एवं जिला विकास पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर खाद वितरण एवं पीआइएमसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीडीएम नाबार्ड श्वेता कुमारी ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को जिला कृषि पदाधिकारी ने नए नए तरीके से कृषि कार्य करने के बारे में बताया। उन्होंने सभी किसान को संगठित होकर एफपीओ के माध्यम से दलहन बीज उत्पादन करने के बारे में विस्तार से बताया। जिला विकास पदाधिकारी ने एफपीओ को बैंक से ऋण के लिए आवेदन देने को बताया। मौके पर उन्होंने बीपीओ को ऋण के लिए 1000 सदस्य पूरे करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एलडीएम मनोज कुमार, जिला कृषि सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कृषि निरीक्षक पदाधिकारी, ई-शक्ति जिला समन्वयक अखंड ज्योति जितेंद्र पांडेय, मिथिलेश कुमार सिंह, प्रभात कुमार, राजेंद्र ठाकुर, धरमवीर बैठा सहित किसान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी