50 पेटी शराब सहित दो वाहन जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

संवाद सूत्र हंटरगंज (चतरा) बिहार में शराब तस्करी के लिए अब जोलडीहा-राजपुर वाया दंता

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:35 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:35 PM (IST)
50 पेटी शराब सहित दो वाहन जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार
50 पेटी शराब सहित दो वाहन जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

संवाद सूत्र, हंटरगंज (चतरा) : बिहार में शराब तस्करी के लिए अब जोलडीहा-राजपुर वाया दंतार मार्ग का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। वशिष्ठनगर थाने की पुलिस ने यह खुलासा किया है। उसने सोमवार को लगातार दूसरे दिन 50 पेटी शराब बरामद किया है। इस सिलसिले में चार तस्कर गिरफ्तार और तस्करी में प्रयुक्त दो वाहन जब्त कर लिए गए हैं।

वशिष्ठनगर के थानेदार सुनील कुमार सिंह के मुताबिक पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि जोलडीहा पंचायत के सलवट फुटबॉल मैदान में चतरा के कुछ शराब तस्कर पहुंचने वाले हैं। वह उसी रास्ते का इस्तेमाल कर बिहार में देसी शराब की बडी़ खेप पहुंचाने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम संबंधित इलाके के निर्दिष्ट स्थान पर घात लगाकर तस्करों का इंतजार कर रही थी। तभी एक स्कॉर्पियो (नंबर जेएच 02बीसी 1129)और एक स्वीफ्ट डिजायर कार (नंबर जेएच 13ई -05364) वहां पहुंची तो पुलिस ने घेर लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनमें छिपाकर रखी गई 50 पेटी (1250 बोतल) देसी शराब बरामद हुई। प्रत्येक बोतल में 300 मिली लीटर शराब है। इस सिलसिले में वाहन पर सवार चार तस्कर गिरफ्तार और दोनों वाहन जब्त कर लिए गए। गिरफ्तार तस्करों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के अव्वल मुहल्ला निवासी अमीर, नौशाद, सद्दाम और पटेर गांव के राजू यादव के रूप में हुई। पूछताछ में तस्करों ने खुलासा किया कि वह चतरा-डोभी राष्ट्रीय राजमार्ग 22 के बजाय जोलडीहा, राजपुर, दंतार होते हुए बाराचट्टी शराब पहुंचाने वाले थे। बिहार में शराब तस्करी के लिए उस रास्ते का पहले भी इस्तेमाल कर चुके थे। वह रास्ता सुनसान और पुलिस से बचने के लिए मुफीद था। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों को चतरा जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी