द्घाटन मैच में डहुरी टीम ने लावालौंग को 2-1 से हराया

संवाद सहयोगी गिद्धौर (चतरा) प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहरलाल फुटबॉल मैदान में मंगलवार की देर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:21 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:21 PM (IST)
द्घाटन मैच में डहुरी टीम ने लावालौंग को 2-1 से हराया
द्घाटन मैच में डहुरी टीम ने लावालौंग को 2-1 से हराया

संवाद सहयोगी, गिद्धौर (चतरा): प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहरलाल फुटबॉल मैदान में मंगलवार की देर शाम सरदार वल्लभभाई पटेल नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। समारोह के मुख्य बतौर मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास उपस्थित थे। टूर्नामेंट का उद्घाटन के पूर्व अतिथियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने फीता काटकर व फुटबॉल में किक मार कर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा की खेल से शारीरिक मानसिक का विकास होता है। जबकि आपसी भाईचारगी भी बढ़ती है।खेल को खेल के रूप में खिलाड़ियों को खेलने की आवश्यकता है। ताकि गांव के प्रतिभावान खिलाड़ी भी अपने प्रखंड, जिला, राज्य व देश स्तर पर जलवा बिखेर सकते हैं। उन्होंने प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहरलाल फुटबॉल मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित करने का आश्वासन दिया। जिसके पश्चात चार मैंच आयोजित किया गया। उद्घाटन मैच डहुरी फुटबॉल टीम बनाम लावालौंग फुटबॉल टीम के बीच उद्घाटन खेला गया। इस मैच में डहुरी ने लावालौंग को 2-1 से पराजित कर दिया। जबकि दूसरे मैच में सिमरिया ने मारंगी को 1-0 से, तीसरे मैच में प्रिस क्लब चतरा ने बकचुमा को 4-0 से व चौथे मैच में दुआरी ने चौराही को 3-2 से पराजित कर दिया। बताते चलें कि टूर्नामेंट के विजेता टीम को 21000 ह•ार, उपविजेता टीम को 11000 ह•ार व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 5100 नगद के साथ-साथ शील्ड प्रदान किया जाएगा। इससे पूर्व समारोह की अध्यक्षता यूनाइटेड क्लब के अध्यक्ष विनोद पासवान ने की। जबकि संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार ने की। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी प्राण महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक, अंचल अधिकारी जय शंकर पाठक, थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि महादेव दांगी, बसंत सिंह, महेंद्र राम,रामदेव सिंह भोक्ता, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार कुशवाहा, मुखिया राजेश कुमार दांगी, उप मुखिया सुरेश प्रसाद राणा, पूर्व मुखिया निर्मला देवी, शारदा देवी, संगीता देवी,चंदा देवी,नागेश्वर दांगी,प्रेम राणा,अखलेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी