खेल को बढ़ावा देने को ले सरकार कटिबद्ध : सत्यानंद

संवाद सूत्र टंडवा (चतरा) झारखंड सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है। प्रत्येक ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 07:09 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 07:09 PM (IST)
खेल को बढ़ावा देने को ले सरकार कटिबद्ध : सत्यानंद
खेल को बढ़ावा देने को ले सरकार कटिबद्ध : सत्यानंद

संवाद सूत्र, टंडवा (चतरा) : झारखंड सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है। प्रत्येक जिला में खेल पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है और प्रखंड स्तर पर खेल प्रतिभाओं व खिलाड़ियों का निखारने के काम किया जा रहा है। प्रतिभावान खिलाड़ियों को सरकार प्रोत्साहित करने का काम कर रही है। उक्त बातें श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता टंडवा प्रखंड के हेसातु गांव में आयोजित तूफान युवा क्लब द्वारा मां दासी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में कही। मंत्री समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। उन्होंने कहा खेलते से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं आपसी भाईचारा भी बढ़ती है। फैलनल मुकाबले में लोहरा की टीम 1-0 से गोल मारकर जीत हासिल की।

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने विजेता लोहरा व उपविजेता पगार टीम को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। विजेता टीम को शील्ड व बड़ा खसी तथा उपविजेता टीम को छोटा शील्ड व खसी दिया गया।वही दूसरी ओर नावाडीह उर्फ तेलियाडीह पंचायत के सुदूरवर्ती गांव हेसातु दौरे के क्रम में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने जनसमूह से मिलकर जन समस्या से अवगत हुए ।हेसातु गांव के ग्रामीणों ने श्री भोक्ता को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया है और मांग पत्र सौंपा है जिसमे हेसातु विद्यालय को प्लस टू का दर्जा दिलाने,सीमावर्ती जिला हजारीबाग को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण, आंगनबाड़ी भवन का निर्माण समेत कई मांग शामिल हैं।इस मौके जिला खेल पदाधिकारी प्राण महतो,जिप सदस्य दुलारचंद साहु,राजद प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद भोक्ता, दीपक साहु, जिला अध्यक्ष नवलकिशोर यादव,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शोभा देवी,सुबोध पांडे,प्रखंड अध्यक्ष सुभाष यादव,नीरज तिवारी,सरबजीत गंझु,मुखिया गजेंद्र साहु, प्रयाग राम,उपेंद्र यादव,शिक्षक बिनेश्वर कुमार,प्रदीप सिंह,राहुल,विवेक समेत कई उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी