मिनी ट्रक से डोडा ले जा रहे थे उत्तराखंड, पांच अंतरराज्जीय तस्कर धराए

संवाद सूत्र सिमरया (चतरा) झारखंड के चतरा जिला से मादक पदार्थ डोडा का उत्तराखंड जा रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:09 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:09 PM (IST)
मिनी ट्रक से डोडा ले जा रहे थे उत्तराखंड, पांच अंतरराज्जीय तस्कर धराए
मिनी ट्रक से डोडा ले जा रहे थे उत्तराखंड, पांच अंतरराज्जीय तस्कर धराए

संवाद सूत्र, सिमरया (चतरा) : झारखंड के चतरा जिला से मादक पदार्थ डोडा का उत्तराखंड जा रहा खेप पर पुलिस ने पानी फेर दिया। डोडा लदा मिनी ट्रक को जब्त कर लिया। मौके पर से तस्करी में प्रयुक्त होने वाली बाइक भी मिला है। पुलिस ने पांच अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार तस्वीरों में दो उत्तराखंड के रहने वाले हैं। जिसमें हरिद्वार जिले के गंगनहर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी मो. इरफान का 30 वर्षीय पुत्र मो. जावेद और मो. फैजल का 18 वर्षीय पुत्र अताउर्रहमान का नाम शामिल है। जबकि तीन अन्य तस्करों में लावालौंग थान क्षेत्र के गरहे गांव निवासी गंगो यादव का 21 वर्षीय पुत्र प्रवेश कुमार यादव, इसी थाना क्षेत्र के खाखर गांव निवासी विष्णु गंझू का पुत्र बिगन गंझू तथा पलामू जिले के पिपराटांड थाना क्षेत्र के तितलंगी गांव निवासी मुनेश्वर यादव का पुत्र मनोज कुमार यादव शामिल है। डोडा की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव से हुई है। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तराखंड के कुछ तस्कर जिले में सक्रिय हैं। डोडा और अफीम की खरीदारी कर उत्तराखंड ले जाने वाले हैं। स्थानीय तस्करों के साथ मिलकर खरीदारी कर रहे हैं। सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक ने छापेमारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। गठित टीम में बतौर दंडाधिकारी के रूप में लावालौंग बीडीओ को प्रतिनियुक्त किया गया। छापेमारी दल मौके पर पहुंची और वहां उत्तराखंड नंबर यूके 01 सीके-3371 मिनी ट्रक पर लदा डोडा जब्त कर लिया। वहीं पर संख्या जेएच 03 एल-2577 बाइक मिला। पुलिस जवानों ने मौके पर से ही पांच तस्करों को हिरासत में लेकर थाना पहुंचे। प्लास्टिक के 28 बैग में कुल 506 किलो डोडा का वजन है।

chat bot
आपका साथी