अभियान चलाकर बकाएदारों की काटी बिजली, कराई प्राथमिकी दर्ज

संवाद सूत्र मयूरहंड(चतरा) बिजली आपूर्ति प्रमंडल ने गुरुवार को प्रखंड के मंझोली व सोकी में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:03 PM (IST)
अभियान चलाकर बकाएदारों की काटी बिजली, कराई प्राथमिकी दर्ज
अभियान चलाकर बकाएदारों की काटी बिजली, कराई प्राथमिकी दर्ज

संवाद सूत्र, मयूरहंड(चतरा) : बिजली आपूर्ति प्रमंडल ने गुरुवार को प्रखंड के मंझोली व सोकी में वर्षो से बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का लाइन काट दिया। साथ ही उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह कार्रवाई अभियान चलाकर की गई है। अभियान का नेतृत्व सहायक अभियंता रामानंदन पासवान कर रहे थे। कनीय अभियंता तरुण कुमार ने बताया कि मंझोली गांव निवासी अशोक राणा पर 36,238 रुपये, सोकी गांव निवासी हेहल महतो पर 54410,र घुनाथ महतो पर 53480, चाहो महतो पर 54410, गुडन महतो पर 54410, इंद्रदेव महतो पर 51872 व बसंत महतो पर 52547 रुपया का बिल बाकी है। साथ ही अवैध रूप से बिजली जलाने को लेकर सभी पर 5500 रुपये का भी जुर्माना लगाया गया है। कुमार ने बताया कि वर्षो से इन गांव के ग्रामीणों बिना बिजली बिल का भुगतान किए बिजली जलाते आ रहे थे। कई बार बिजली बिल का भुगतान करने को लेकर सूचना दी गई थी। इसके बावजूद बिजली बिल का भुगतान नही हो पा रहा था। बिजली कनेक्शन काटने के दौरान ग्रामीणों के द्वारा गाली गलौज व सरकारी कार्य में बाधा भी डाला गया है।

chat bot
आपका साथी