कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबक, किया दीप-दान

कार्तिक पूर्णिमा पर जिले के पवित्र घाटों पर आस्था और श्रद्धा का नजार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:33 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 05:33 PM (IST)
कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबक, किया दीप-दान
कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबक, किया दीप-दान

जागरण संवाददाता, चतरा : कार्तिक पूर्णिमा पर जिले के पवित्र घाटों पर आस्था और श्रद्धा का नजारा दिखा। हजारों श्रद्धालु घाटों पर गंगा स्नान के लिए पहुंचे। हलांकि कोरोना के कारण इस बार नर्सिंग मेला में बहुत उत्साह नहीं दिखा। मेले में गत वर्ष की अपेक्षा कम भीड़ थी। लोग कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सजग और सतर्क दिखे। कार्तिक महीने की पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। पुण्य प्राप्ति के लिए श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाते हैं। साथ ही पूजा-अर्चना करते हैं। स्नान के बाद श्रद्धालु ने बहती जलधारा में दीप दान किया। जिला मुख्यालय स्थित हेरुआ नदी, इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर के समीप महाने नदी, पत्थलगडा के लेंबोइया मंदिर के समीप जलाशय एवं हंटरगंज प्रखंड के कौलेश्वरी पर्वत पर स्थित सरोबर सहित अन्य संगम स्थलों में कार्तिक पूर्णिमा के दिन सूर्य की पहली किरण के साथ ही श्रद्धालु डुबकी लगाना शुरू कर दिए। ऐसी मान्यता है कि आज के दिन गंगा स्नान करने से पुण्य प्राप्त होता है। बाबा विनोद कुमार मिश्रा कहते हैं कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा विशेष फल देने वाला होता है। आज के दिन जो भी भक्त सच्चे मन और विश्वास के साथ गंगा में डुबकी लगाते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं जरूर पूरी होती हैं। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि इस त्योहार का खासा महत्व है। बाबा आगे कहते हैं कि श्रद्धालु स्नान के बाद दीपदान और पूजा अर्चना करते हैं। आस्था की डुबकी लगाने के लिए स्थानीय हेरुआ नदी में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह के चार बजे से ही जुटने लगी थी। महिला, पुरुष एवं बच्चे आस्था की डुबकी लगाने के बाद पूजा अर्चना किए।

chat bot
आपका साथी