आउटसोर्स बहाली का दोबारा जांच करने का निर्णय

संवाद सहयोगी चतरा सदर अस्पताल में बुधवार को अस्पताल मैनेजमेंट सोसाइटी की बैठक हुई। इसक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:16 AM (IST)
आउटसोर्स बहाली का दोबारा जांच करने का निर्णय
आउटसोर्स बहाली का दोबारा जांच करने का निर्णय

संवाद सहयोगी, चतरा : सदर अस्पताल में बुधवार को अस्पताल मैनेजमेंट सोसाइटी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी ने की। बैठक में सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार पासवान, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, उप प्रमुख गुड्डू दुबे, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एचडी सिंह, अस्पताल प्रबंधक मुर्शीद आलम आदि उपस्थित थे। बैठक में पिछली बार हुई एचएमएस की बैठक में लिए गए निर्णय के विरुद्ध हुए कार्यों की समीक्षा हुई। पिछली बैठक में निर्णय के विरुद्ध कार्य नहीं होने पर जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी नाराजगी व्यक्त किया। बैठक में बगैर नियम कानून के आउटसोर्सिंग एजेंसी कमांडो इंडस्ट्रियल एरिया की नियुक्ति करने पर भी एचएम के सदस्यों ने नाराजगी जाहिर करते हुए एजेंसी के विरुद्ध सरकार को लिखने का निर्णय लिया गया। सदर अस्पताल के डॉ राजीव रंजन व डॉ सत्य प्रकाश के लगातार अनुपस्थित रहने के संबंध में सरकार को लिखित शिकायत करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। सदर अस्पताल की व्यवस्था को और भी सु²ढ़ बनाने की बात बैठक में कई गई। एनएचएम के सदस्यों ने कहा कि अस्पताल में किसी भी हाल में दवा की कमी नहीं होना चाहिए। मरीजों को 24 घंटे चिकित्सक व दवा मिलना चाहिए। बिजली की समस्या को देखते हुए सदर अस्पताल में सोलर लाइट की व्यवस्था करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में मरीजों को खाना खिलाने वाले एजेंसी को भुगतान करने का भी निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया।

chat bot
आपका साथी