महाविद्यालय में संसाधनों की कमी को किया जाएगा दूर-विधायक

संवाद सहयोगी इटखोरी (चतरा) भद्रकाली महाविद्यालय तथा भद्रकाली इंटर महाविद्यालय में संसाधनों की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:05 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 09:05 PM (IST)
महाविद्यालय में संसाधनों की कमी को किया जाएगा दूर-विधायक
महाविद्यालय में संसाधनों की कमी को किया जाएगा दूर-विधायक

संवाद सहयोगी, इटखोरी (चतरा): भद्रकाली महाविद्यालय तथा भद्रकाली इंटर महाविद्यालय में संसाधनों की कमी को शीघ्र दूर किया जाएगा। दोनों महाविद्यालयों में शिक्षण के लिए पर्याप्त कमरों का निर्माण होगा। महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए शौचालय भी बनाया जाएगा। यह बात गुरुवार को स्थानीय विधायक किशुन कुमार दास ने महाविद्यालय परिसर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधा पूरी तरह सु²ढ़ होनी चाहिए। खासकर शिक्षा के मंदिर में किसी भी तरह का अभाव नहीं दिखना चाहिए। स्कूल व कालेज जब संसाधन से परिपूर्ण होंगे तभी विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो पाएगी। उन्होंने महाविद्यालय परिवार को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन तथा शिक्षा विभाग से बातचीत कर शीघ्र ही दोनों महाविद्यालयों में पर्याप्त कमरों के साथ शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। संबोधन के दौरान विधायक ने विधायक निधि से महाविद्यालय परिसर में पीसीसी पथ के निर्माण की घोषणा की. इस मौके पर विधायक ने महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि हर व्यक्ति कम से कम दस पौधे अवश्य लगाएं। साथ ही लगाए गए पौधों का समुचित संरक्षण भी करें। तभी हमें पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन मिल पाएगा। क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक ने यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। महाविद्यालय के कार्यक्रम में प्राचार्य डा. दुलार हजाम, इंटर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रियाजउद्दीन अहमद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण कुमार सिंह, राजेंद्र राम, प्रोफेसर महेंद्र ठाकुर, ललित मोहन चौधरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी