दोनों सर्किट को चार्ज करने के बाद ट्रांसमिशन लाइन से कनेक्ट होगा ग्रिड

संवाद सहयोगी इटखोरी (चतरा) चोरकारी पावर ग्रिड सबस्टेशन चंद दिनों में उद्घाटन के लिए तैयार हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 06:45 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 06:45 PM (IST)
दोनों सर्किट को चार्ज करने के बाद ट्रांसमिशन लाइन से कनेक्ट होगा ग्रिड
दोनों सर्किट को चार्ज करने के बाद ट्रांसमिशन लाइन से कनेक्ट होगा ग्रिड

संवाद सहयोगी, इटखोरी (चतरा) : चोरकारी पावर ग्रिड सबस्टेशन चंद दिनों में उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा। पावर ग्रिड सबस्टेशन को ट्रांसमिशन लाइन से कनेक्ट करने के लिए डाल्टनगंज-इटखोरी ट्रांसमिशन लाइन के एक सर्किट को चार्ज कर दिया गया है। दो-तीन दिनों के अंदर ट्रांसमिशन लाइन का दूसरा सर्किट भी चार्ज हो जाएगा। दोनों सर्किट के चार्ज होने के बाद पावर ग्रिड सबस्टेशन को ट्रांसमिशन लाइन से कनेक्ट कर दिया जाएगा। चोरकारी पावर ग्रिड सबस्टेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर रवि कुमार ने बताया कि पूर्वी क्षेत्रीय भार प्रेषण केंद्र के निर्देशानुसार शुक्रवार की शाम ट्रांसमिशन लाइन के एक सर्किट को सफलतापूर्वक चार्ज कर लिया गया है। ट्रांसमिशन लाइन के दूसरे सर्किट में फाल्ट आ जाने के कारण उसे अब तक चार्ज नहीं किया जा सका है। एक-दो दिनों के अंदर फाल्ट को दूर कर ट्रांसमिशन लाइन के दूसरे सर्किट को भी चार्ज कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों सर्किट के चार्ज होने के बाद पावर ग्रिड सबस्टेशन को ट्रांसमिशन लाइन से कनेक्ट किया जाएगा। इसके बाद पावर ग्रिड सबस्टेशन में लगाए गए 150 एमवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर को चार्ज किया जाएगा। 48 घंटे तक 150 एमवीए के ट्रांसफार्मर को चार्ज करने के बाद ग्रिड सब स्टेशन के 50 एमवीए के ट्रांसफार्मर को भी 48 घंटे के लिए चार्ज पर रखा जाएगा। फिर दो दिनों तक पूरे पावर ग्रिड सब स्टेशन का ट्रायल होगा। उन्होंने बताया कि कुछ ही दिनों में ग्रिड सब स्टेशन की उपरोक्त सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद ऊर्जा विभाग को ग्रिड सब स्टेशन का उद्घाटन करवाने की सूचना भेजी जाएगी। सारी प्रक्रिया को एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। उद्घाटन के पश्चात ग्रिड सब स्टेशन से 33 हजार विद्युत वोल्ट की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल इटखोरी, चतरा तथा एकतारा के पावर हाउस को 33 हजार वोल्ट की बिजली उपलब्ध हो पाएगी। बाद में चतरा जिले के अन्य प्रखंडों में संचालित पावर हाउस में भी 33 हजार विद्युत वोल्ट की बिजली की आपूर्ति होगी। प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि उद्घाटन के पश्चात चोरकारी पावर ग्रिड सबस्टेशन से कनेक्ट होने वाले क्षेत्रों में बिजली की समस्या समाप्त हो जाएगी। क्योंकि पावर ग्रिड सबस्टेशन से पावर हाउस को 24 घंटा बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। क्षेत्र में अगर तकनीकी खराबी ना रहेगी तो जिले के विद्युत उपभोक्ताओं को 20 से 22 घंटे तक निर्बाध बिजली मिलेगी।

chat bot
आपका साथी