मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप पर देवरिया पंचायत का कब्जा

संवाद सहयोगी चतरा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:26 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:26 PM (IST)
मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप पर देवरिया पंचायत का कब्जा
मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप पर देवरिया पंचायत का कब्जा

संवाद सहयोगी, चतरा : जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन गुरुवार को सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेला गया। टूर्नामेंट के समापन पर अतिथि के रूप में बीडीओ गणेश रजक व जिला खेल कूद पदाधिकारी प्राण महतो उपस्थित थे। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच जांगी बनाम देवरिया पंचायत के बीच खेला गया। इसमें देवरिया ने जांगी पंचायत टीम को 1-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाया। दूसरा सेमीफाइनल मैच डाढ़ा बनाम सिकिद पंचायत के बीच खेला गया। इसमें सिकिद ने डाढ़ा पंचायत को पेनाल्टी में 6-5 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाया। इसके बाद देवरिया पंचायत व सिकिद पंचायत टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। इसमें देवरिया पंचायत की टीम ने सिकिद पंचायत टीम को 2-0 से हरा कर कप पर कब्जा जमाया। मौके पर उपस्थित अतिथियों ने विजेता व उप विजेता टीम को कप व मेडल देकर सम्मानित किया। मौके पर उप प्रमुख गुड्डू दुबे, देवरिया पंचायत के मुखिया पति कुमार विवेक, सिकिद पंचायत के मुखिया पति देवलाल दास सहित अन्य कई उपस्थित थे। मैच में निर्णायक की भूमिका वीरेंद्र रविदास, जगदीश सिंह भोक्ता, मनोज दास व संतोष कुमार ने निभाई।

बेलखोरी की टीम प्रखंड स्तरीय टूर्नामेंट में की प्रवेश

संवाद सूत्र, मयूरहंड (चतरा) : प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में गुरुवार को पंचायत स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल का मुकाबला कदगांवा कला बनाम बेलखोरी पंचायत के बीच खेला गया। जहां बेलखोरी की टीम ने पेनाल्टी सूट में कदगांवा कला को हरा कर प्रखंडस्तरीय टूर्नामेंट में जगह बना ली। मैच का उद्घटान प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा ने किया। उन्होंने मैच प्रारंभ होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय किया और खिलाड़ियों को खेल भावना से मैच खेल की अपील की। मैच को सफल बनाने में शिक्षक संत सिंह, रेफरी उमेश यादव, अजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी