विद्यार्थी अनुशासित तरीके से करें पठन-पाठन, संवारे भविष्य

संवाद सहयोगी इटखोरी भद्रकाली महाविद्यालय का 37वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया। महाविद्य

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:56 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:56 PM (IST)
विद्यार्थी अनुशासित तरीके से करें पठन-पाठन, संवारे भविष्य
विद्यार्थी अनुशासित तरीके से करें पठन-पाठन, संवारे भविष्य

संवाद सहयोगी, इटखोरी: भद्रकाली महाविद्यालय का 37वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया। महाविद्यालय के स्थापना दिवस में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित व पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि कर के किया गया। महाविद्यालय के संस्थापक सचिव सह कार्यक्रम के अध्यक्ष कुमार यशवंत नारायण सिंह, मुख्य अतिथि देव कुमार सिंह, प्राचार्य डा. दुलार हजाम ने अन्य अतिथियों के साथ दीप जलाकर स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात महाविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि दान करने वाले दिवंगत भूमि दाताओं को भी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर अपने संबोधन में संस्थापक सचिव ने कहा कि अपने स्थापना काल से ही भद्रकाली महाविद्यालय की पहचान एक अनुशासित महाविद्यालय के रूप में की जाती है। महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं अनुशासन का पूरा पालन करतें है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस महाविद्यालय में अनुशासन कायम रहेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि अनुशासित तरीके से पठन-पाठन कर अपने भविष्य को सवारें। महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन के दौरान महाविद्यालय के अब तक के सफर पर प्रकाश डाला। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताया कि 1985 में स्थापना काल के बाद से भद्रकाली महाविद्यालय ने कई ऊंचाइयां हासिल की है। आज इस महाविद्यालय में सर्वाधिक विषय की पढ़ाई होती है। प्राचार्य ने महाविद्यालय के वर्तमान अध्यक्ष व सांसद सुनील कुमार सिंह, सचिव डा. प्रदीप कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनकी छत्रछाया में महाविद्यालय लगातार विकसित हो रहा है। महाविद्यालय के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने भाषण, प्रह्सन, गीत-संगीत से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। महाविद्यालय परिवार की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में देव कुमार सिंह, शंकर चंद्रवंशी, इंटर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रियाजउद्दीन अहमद, प्रोफेसर जानकी दांगी, श्याम सुंदर प्रसाद, ललित मोहन चौधरी, महेंद्र ठाकुर आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी