मनरेगा में संविदा पर होने वाली बहाली की प्रक्रिया निरस्त

जागरण संवाददाता चतरा जिले में मनरेगा के तहत होनेवाले बहाली की प्रक्रिया को निरस्त कर द

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 07:19 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:19 PM (IST)
मनरेगा में संविदा पर होने वाली बहाली की प्रक्रिया निरस्त
मनरेगा में संविदा पर होने वाली बहाली की प्रक्रिया निरस्त

जागरण संवाददाता, चतरा : जिले में मनरेगा के तहत होनेवाले बहाली की प्रक्रिया को निरस्त कर दी गई है। मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी. के निर्देश पर बहाली की प्रक्रिया को निरस्त की गई है। उन्होंने 30 नवंबर को इस आशय का आदेश जारी किया है। जिले में मनरेगा के तहत कुल रिक्त 64 विभिन्न पदों पर बहाली होनी है। जिसमें प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता कंप्यूटर ऑपरेटर सह लेखापाल और रोजगार सेवक के पद शामिल हैं। इन पदों पर के लिए करीब दो महीना पूर्व विज्ञापन निकाला गया था। जिसके आलोक में करीब 4010 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। उपायुक्त अंजली यादव के आदेश पर अभ्यर्थियों के आवेदनों की जांच प्रक्रिया पूरा करने के बाद 27 नवंबर तक दावा और आपत्ति मांगी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि दावा और आपत्ति की प्रक्रिया भी पूरी हो गई थी। बहाली को लेकर सूची तैयार की जा रही थी। लेकिन इसी बीच मनरेगा आयुक्त ने बहाली प्रक्रिया को निरस्त करने का आदेश दे दिया। मनरेगा आयुक्त ने अपने पत्र में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के पत्रांक 7880 दिनांक 9.11.2021 का हवाला देते हुए संविदा आधारित बहाली में संशोधन का प्रस्ताव का हवाला दिया है।

रिक्त पदों के लिए आए आवेदन का विवरण

पद नाम रिक्त पद आवेदनों की संख्या

बीपीओ 01 51

एई 09 505

जेई 09 539

सहायक लेखापाल 07 127

कंप्यूटर सहायक 08 214

रोजगार सेवक 30 2574

कुल 64 4010

:::::::::::::::::::::::

कोट

मनरेगा आयुक्त के आदेश पर संविदा पर होने वाली विभिन्न पदों की बहाली प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोक दी गई। जब तक अगला आदेश नहीं आता है, तब तक बहाली की प्रक्रिया को नए सिरे से दोबारा शुरू नहीं की जाएगी।

सुनील कुमार सिंह, डीडीसी, चतरा।

chat bot
आपका साथी