आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में उमड़ी आवेदकों की भीड

संवाद सहयोगी इटखोरी(चतरा) प्रखंड के पितीज पंचायत में बुधवार को आपके अधिकार आपकी सरक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:00 PM (IST)
आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में उमड़ी आवेदकों की भीड
आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में उमड़ी आवेदकों की भीड

संवाद सहयोगी, इटखोरी(चतरा): प्रखंड के पितीज पंचायत में बुधवार को आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में तकरीबन सभी विभागों के स्टाल लगाए गए। जिसमें समस्याओं के निष्पादन के लिए आवेदकों की भारी भीड़ उमड़ी। शिविर का उद्घाटन बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा तथा मुखिया कुसुम देवी ने पंचायत की वयोवृद्ध महिला के साथ संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया। शिविर में ग्रामीणों के द्वारा सर्वाधिक आवेदन वृद्धावस्था पेंशन तथा राशन कार्ड के लिए दिए गए। इस मौके पर बीडीओ ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जन समस्याओं के निष्पादन के लिए किया गया है। लोगों को सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो इसके लिए इस महत्वपूर्ण शिविर का आयोजन हर पंचायत में किया जा रहा है। लोगों से अपील की कि सभी जरूरतमंद व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। जो लोग शिविर में आवेदन नहीं दे सके हैं, ऐसे लोग बाद में भी प्रखंड, अंचल या संबंधित विभाग में आवेदन देकर अपनी मांग रख सकते हैं। शिविर के माध्यम से कई लोगों को वृद्धावस्था पेंशन का प्रमाण पत्र भी कार्यक्रम के दौरान सौंपा गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं तथा पुरुषों ने वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, दाखिल खारिज आदि से संबंधित आवेदन दिए। जरूरतमंदों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया। बीडीओ ने बताया कि शिविर में प्राप्त हुए आवेदन का निष्पादन शीघ्र कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी