जनता करती रही इंतजार पर नहीं पहुंची..

संवाद सूत्र हंटरगंज (चतरा) घनघोर उपेक्षा और उग्रवाद के लिए बदनाम लेंजवा पंचायत क्षेत्र के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 06:44 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 06:44 PM (IST)
जनता करती रही इंतजार पर नहीं पहुंची..
जनता करती रही इंतजार पर नहीं पहुंची..

संवाद सूत्र, हंटरगंज (चतरा) : घनघोर उपेक्षा और उग्रवाद के लिए बदनाम लेंजवा पंचायत क्षेत्र के लोगों के लिए संविधान दिवस पर अपने उपायुक्त अंजली यादव के हाथों अधिकार पाने की तमन्ना धरी रह गई। मौका था 'आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम का। सुबह से ही प्रचारित किया गया था कि कार्यक्रम में उपायुक्त सरकार की अगुवाई करने जनता के द्वार पर आ रही हैं। जाहिर तौर पर जनता की जबर्दस्त भीड़ थी। लोग उपायुक्त के समक्ष खुल कर अपना दर्द व्यक्त करने पहुंचे थे। हंटरगंज से बीडीओ जयाशंखी मुर्मू और सीओ मिथिलेश कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी वहां मौजूद थे। जन सरोकार से संबंधित तमाम विभागों के स्टाल लगाए गए थे। उन पर मनरेगा, पीएम आवास योजना, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आजीविका मिशन, श्रम निबंधन, महिला एवं बाल विकास परियोजना, भू राजस्व विभाग आदि से संबंधित आवेदन लिए गए। हालांकि किसी भी आवेदन का त्वरित निष्पादन नहीं हुआ। आश्वासन दिया गया कि प्रक्रिया पूरी कर उसे निपटा दिया जाएगा। जैसे ही यह सूचना पहुंची कि उपायुक्त नहीं आने वाली हैं बीडीओ और सीओ दस लाभुकों के बीच कंबल बांट कर वहां से प्रस्थान कर गए। मगर स्टालों पर जन अपेक्षाओं से संबंधित आवेदन लिए जाते रहे। पता चला कि सरकार को मनरेगा में काम के लिए 23, पक्का मकान के लिए 66, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 35, रोजी-रोजगार के लिए 89, बाल विकास परियोजना के लिए 13, कृषि से संबंधित लाभ के लिए 6, पशुपालन के लिए 13, आजीविका मिशन के 15, राजस्व संबंधी कार्य के लिए 8, राशन कार्ड के लिए 45, शिक्षा विभाग से संबंधित 12 और बैंक में खाते खुलवाने के लिए 6 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान 25 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और 70 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया।

chat bot
आपका साथी