कदगांवा पंचायत से आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आगाज

प्रखंड के कदगांवा कला गांव के पंचायत भवन से शनिवार को आपके

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 10:30 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 10:30 PM (IST)
कदगांवा पंचायत से आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आगाज
कदगांवा पंचायत से आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आगाज

संवाद सूत्र, मयूरहंड (चतरा): प्रखंड के कदगांवा कला गांव के पंचायत भवन से शनिवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा व गांव के प्रबुद्धजनो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मनरेगा योजना, जेएसएलपीएस, राष्ट्रीय पेंशन योजना, सम्रग शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीएम आवास, आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए। मौके पर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओ की जानकारी के साथ जन समस्या का भी निष्पादन किया गया। बीडीओ ने असहाय व जरूरतमंदो के बीच एक दर्जन लोगों का पेंशन स्वीकृत किया। वही उन्होंने कई असहाय लोगो के बीच 60 कंल का वितरण किए। वही आवास, पेंशन, कृषि ऋण को लेकर दर्जनों लोगों का आवेदन लिया गया। शिविर में पीएचडी व बैंक के कर्मी नदारत रहे। मौके पर मुखिया बबीता देवी, बीपीओ जितेंद्र गुप्ता, पंचायत सेवक सतीश मिश्रा, राजस्व कर्मी सर्वेश सिंह, दीपक कुमार, शिशु कुमार, स्वास्थ्य कर्मी सुशीला कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

गिद्धौर में सरकार आपके द्वार शिविर कल से

संवाद सहयोगी, गिद्धौर (चतरा): प्रखंड के मंझगांवा गांव से आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत होगी। मंझगांवा पंचायत सचिवालय परिसर में 22 नवंबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने दी। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को बारिसाखी पंचायत सचिवालय में शिविर आयोजित की जाएगी। इस प्रकार दो दिसंबर को गिद्धौर, 9 को पहरा, 15 को बारियातु व 24 दिसंबर को द्वारी पंचायत में शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में विभिन्न विभाग के स्टॉल लगाए जाएंगे। जबकि ग्रामीणों की समस्या का निदान ऑन द स्पॉट किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर शिविर को सफल बनाने का आह्वान किया है। जबकि शिविर में सभी कर्मियों के साथ साथ विभिन्न विभाग के पदाधिकारीओं को उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया है।

chat bot
आपका साथी