बालू का अवैध उठाव करते पांच तस्कर गिरफ्तार

संवाद सूत्र हंटरगंज (चतरा) स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने गुरुवार की देर रात विभिन्न स्थानों पर छ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 06:28 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 06:28 PM (IST)
बालू का अवैध उठाव करते पांच तस्कर गिरफ्तार
बालू का अवैध उठाव करते पांच तस्कर गिरफ्तार

संवाद सूत्र, हंटरगंज (चतरा) : स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने गुरुवार की देर रात विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर बालू का अवैध उठाव कर रहे पांच लोगों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरे राज्यों में तस्करी के लिए बालू लोड करते एक ट्रक और एक हाइवा को जब्त कर लिया है। गिरफ्तार तस्करों में एक स्थानीय और चार बिहार के निवासी हैं। उन अभियुक्तों के पास से 86,400 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। बरामद रुपये लूटे गए बालू की बिक्री से प्राप्त हुए थे। इस सिलसिले में 21 बालू तस्करों के विरुद्ध हंटरगंज थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। छापेमारी दल का नेतृत्व स्थानीय सीओ मिथिलेश कुमार और थाना प्रभारी सचिन कुमार दास कर रहे थे। उपर्युक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिल रही थी कि उरैली, धरधरा, डुमरिया और बहेरा गांव में बालू का अवैध उठाव हो रहा है। उन क्षेत्रों से तस्कर उठाव कर दूसरे राज्यों में तस्करी कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर सीओ मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। दल में वह खुद भी शामिल थे। छापेमारी दल ने गुरुवार की रात उन स्थानों पर छापेमारी की तो तस्करी के लिए बालू लोड कराते पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके पर दूसरे राज्यों में तस्करी के लिए बालू लोड करते एक ट्रक, एक हाइवा और एक बाइक बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपितों के नाम हैं रितेश कुमार उर्फ गुड्डडू, मंटू कुमार, लट्टू कुमार, धर्मदेव यादव (सभी ग्राम डोभी, जिला गया, बिहार) और रणधीर सिंह (ग्राम बहेरा, थाना हंटरगंज, जिला चतरा) शामिल हैं। उनसे पूछताछ के आधार पर 21 बालू तस्करों के विरुद्ध हंटरगंज थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बालू उठाव के विरुद्ध छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी