16वीं उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता आज से, तैयारी पूरी

जागरण संवाददाता चतरा चार दिवसीय 16वीं उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:52 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:52 PM (IST)
16वीं उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता आज से, तैयारी पूरी
16वीं उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता आज से, तैयारी पूरी

जागरण संवाददाता, चतरा : चार दिवसीय 16वीं उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार से हो रहा है। प्रतियोगिता में चतरा के अलावा कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़ और गिरिडीह जिला बल के जवान शामिल होंगे। प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग के लिए आयोजित है। उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कोडरमा के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रत्न चोथे, गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक अमित रेनू एवं रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार उपस्थित रहेंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन करेंगे। कार्यक्रम का समापन 31 अक्टूबर को होगा। समापन में भी बतौर मुख्य अतिथि डीआइजी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर सारी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है। उपर्युक्त जिलों के खिलाड़ी यहां पहुंच चुके हैं। 28 अक्टूबर को सुबह के नौ बजे डीआईजी स्थानीय जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम का भव्य उद्धाटन करेंगे। आयोजन को लेकर स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक ने आयोजकों को तैयारियों को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। चार दिनों तक चलेगी प्रतियोगिता

क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता चार दिवसीय है। जिसमें विभिन्न प्रकार के खेलकूद का आयोजन किया जाएगा। एथेलेटिक्स, वालीबाली, हैंडवाल, फुलबाट, बास्केट बाल, कवड़्डी आदि खेल शामिल है। प्रतियोगिता सुबह के नौ बजे से लेकर शाम को चार बजे तक चलेगा। 31 अक्टूबर को संध्या में चार बजे इसका समापन होगा। समापन से पूर्व प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

:::::::::::::::::::::::::::

दूसरा बार हो रहा आयोजन

क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का यहां पर दूसरी बार आयोजन हो रहा है। इससे पूर्व 2016 में क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। उस वक्त यह आयोजन न्यू पुलिस लाइन परिसर में हुआ था। संबंधित जिलों के प्रतिभागी हिस्सा लिए और प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया था।

chat bot
आपका साथी