हड़ताल पर ट्रैक्टर संचालक बालू के अभाव में रूका योजनाओं का काम

संवाद सहयोगी इटखोरी(चतरा) ट्रैक्टर संचालकों की हड़ताल से प्रखंड में बालू का घोर अभाव ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 07:54 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 07:54 PM (IST)
हड़ताल पर ट्रैक्टर संचालक बालू के अभाव में रूका योजनाओं का काम
हड़ताल पर ट्रैक्टर संचालक बालू के अभाव में रूका योजनाओं का काम

संवाद सहयोगी, इटखोरी(चतरा): ट्रैक्टर संचालकों की हड़ताल से प्रखंड में बालू का घोर अभाव हो गया है। बालू के अभाव की वजह से विकास योजनाओं के कार्य पूरी तरह बंद हो गए है। लोगों के निजी कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। मालूम हो कि स्थानीय प्रशासन ने बीते 18 अक्टूबर को महाने नदी से बालू का उठाव कर रहे चार ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया था। प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में 19 अक्टूबर से प्रखंड के सभी ट्रैक्टर संचालक हड़ताल पर चले गए। ट्रैक्टर संचालकों ने विरोध स्वरूप पत्थर, गिट्टी, ईट आदि की ढुलाई रोक दी है। जिससे प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं के काम ठप हो गए। उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में प्रधानमंत्री आवास के अलावा विधायक मद तथा अन्य विभागों के माध्यम से भवन, पीसीसी पथ आदि के निर्माण कार्य निर्माणाधीन है। विकास योजनाओं के इन कार्यों में बालू की नितांत आवश्यकता है। प्रशासन द्वारा महाने नदी से बालू का उठाव रोक देने के कारण विकास योजनाओं के काम भी रुक गए हैं। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि खनन विभाग ने महाने नदी से बालू के उठाव पर पाबंदी लगा रखी है। खनन विभाग का निर्देश है कि जब तक बालू घाट की नीलामी नहीं हो जाती है तब तक महाने नदी से बालू का उठाव होने नहीं दिया जाए। ::::::::::::::::::

हड़ताल को जारी रखने का निर्णय प्रखंड के ट्रैक्टर संचालकों की रविवार को यहां एक बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से ट्रैक्टर की हड़ताल को आगे भी जारी रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। ट्रैक्टर संचालकों ने कहा है कि जब तक प्रशासन महाने नदी से बालू के उठाव पर लगाई गई पाबंदी को नहीं हटाएगा, तब तक पत्थर, गिट्टी, ईट आदि की ढुलाई ट्रैक्टर के माध्यम से नहीं की जाएगी। बैठक में ट्रैक्टर संचालक सत्येंद्र गिरी, भरत साव, अलखदेव सिंह, मुन्ना सिंह, शिशुपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी