बारिश से हुए नुकसान का बीडीओ ने लिया जायजा

बीडीओ मोनी कुमारी शनिवार को कई गांवों का भ्रमण कर बारिश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:37 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:37 PM (IST)
बारिश से हुए नुकसान का बीडीओ ने लिया जायजा
बारिश से हुए नुकसान का बीडीओ ने लिया जायजा

संवाद सूत्र, पत्थलगडा (चतरा) : बीडीओ मोनी कुमारी शनिवार को कई गांवों का भ्रमण कर बारिश से क्षतिग्रस्त हुए मकानों का जायजा लिया। वे थाना के समीप दुंबी गांव में बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त मोती भुइयां व अन्य के मकानों का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने कहा कि प्रखंड में कई गरीब परिवारों के बारिश से खपरैल मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। क्षतिग्रस्त मकानों के मुआवजा के लिए व संबंधित परिवारों को राहत देने के लिए सर्वे कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों तक सुविधा पहुंचाने की प्रयास किया जाएगा बीडीओ बरवाडीह गांव के टोला सीतलपुर पहुंचे और यहां महाराष्ट्र के एक आक्सीजन फैक्ट्री में दुर्घटनाग्रस्त हुए विकास दांगी के परिजनों से मुलाकात की।पीड़ित परिवार से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि पीड़ित को तत्काल लाल कार्ड से जोड़ा जाएगा और आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी