गिद्धौर के प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय व बारिसाखी बनेगा माडल विद्यालय

प्रखंड के प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय व उत्क्रमित उच्च विद्यालय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:34 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:34 PM (IST)
गिद्धौर के प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय व बारिसाखी बनेगा माडल विद्यालय
गिद्धौर के प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय व बारिसाखी बनेगा माडल विद्यालय

संवाद सहयोगी, गिद्धौर (चतरा): प्रखंड के प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय व उत्क्रमित उच्च विद्यालय बारिसाखी को माडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। उपायुक्त अंजली यादव की पहल पर कवायदें तेज कर दी गई है। शनिवार को जिला परिषद के कनीय अभियंता अनिल कुमार सिंह ने प्रखंड मुख्यालय के प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय एवं बारिसाखी उच्च विद्यालय को मॉडल के रूप में परिणत करने के लिए डीपीआर तैयार करने को लेकर मापी किया। बताया कि जिन विद्यालय को मॉडल विद्यालय में परिणत किया जाएगा। उसमें छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय, कंप्यूटर कक्ष, प्राचार्य कक्ष, वर्ग, चहारदीवारी, मैदान का सुंदरीकरन, स्टाफ कक्ष एवं अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर के आवश्यक्ता के काम कराया जाएगा। कनीय अभियंता ने बताया कि मापी का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिला से स्वीकृति के लिए राज्य को भेजा जाएगा। प्रखंड के बारिसाखी उच्च विद्यालय एवं प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय को मॉडल विद्यालय में परिणत होने से विद्यालय के बच्चे व शिक्षकों ने खुशी जाहिर किया है। प्लस टू गांगा स्मारक उच्च विद्यालय के प्राचार्य ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय को मॉडल बनाने पर विद्यालय का क्षेत्र में एक अलग पहचान बनेगा। मौके पर राजद नेता ईश्वर दांगी, विजय भारती सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी