निर्धन छात्रा को भद्रकाली कालेज ने लिया गोद

संवाद सहयोगी इटखोरी(चतरा) उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने में आर्थिक रूप से अक्षम एक और

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:31 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:31 PM (IST)
निर्धन छात्रा को भद्रकाली कालेज ने लिया गोद
निर्धन छात्रा को भद्रकाली कालेज ने लिया गोद

संवाद सहयोगी, इटखोरी(चतरा): उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने में आर्थिक रूप से अक्षम एक और निर्धन छात्रा को भद्रकाली महाविद्यालय ने गोद लिया है। छात्रा मधु कुमारी चौपारण प्रखंड के बेढना-बारा गांव की रहने वाली है। उसके स्नातक तक की पढ़ाई के खर्च का वहन महाविद्यालय प्रबंधन करेगा। भद्रकाली महाविद्यालय के प्राचार्य डा. दुलार हजाम ने बताया कि उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए इच्छुक मधु के परिजन उसकी आगे की पढ़ाई कराने में सक्षम नहीं है। अपने परिवार की इस मजबूरी से मधु ने महाविद्यालय के प्राचार्य को अवगत कराया। निर्धन छात्रा की समस्या को देखते हुए महाविद्यालय प्रबंधन ने मधु को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। प्राचार्य ने बताया है कि स्नातक कला के समसत्र एक में शनिवार को मधु का नामांकन कर लिया गया है। अब उससे महाविद्यालय में किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। महाविद्यालय के इस निर्णय पर छात्रा मधु ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उसके माता-पिता ने महाविद्यालय प्रबंधन के प्रति आभार जताया है। मालूम हो कि स्थापना काल से ही भद्रकाली महाविद्यालय क्षेत्र के निर्धन विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए गोद लेने की परंपरा को कायम रखे हुए है।

chat bot
आपका साथी