बैठक में मादक द्रव्यों के सेवन व अवैध तस्करी की रोकथाम पर चर्चा

संवाद सहयोगी चतरा डीसी ऑफिस स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:24 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:24 PM (IST)
बैठक में मादक द्रव्यों के सेवन व अवैध तस्करी की रोकथाम पर चर्चा
बैठक में मादक द्रव्यों के सेवन व अवैध तस्करी की रोकथाम पर चर्चा

संवाद सहयोगी, चतरा : डीसी ऑफिस स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में त्रैमासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में बच्चों में ड्रग्स और मादक द्रव्यों के सेवन एवं अवैध तस्करी की रोकथाम के मुद्दे पर जारी संयुक्त कार्य योजना के कार्यान्वयन एवं अनुपालन पर चर्चा की गई। बैठक में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जारी कार्य योजना के अनुसार संबंधित विभागों की भूमिका एवं उत्तरदायित्व को विस्तार पूवर्क बताया। वहीं संबंधित पदाधिकारियों द्वारा इस विषय पर की गई कार्रवाई की जानकारी दी। बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों से क्रमवार कार्ययोजना के अनुपालन की जानकारी ली एवं अग्रेतर कार्रवाई हेतु आवश्यक निर्देश दिए। डीसी ने सभी थाना के बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी को संबंधित अंचल अधिकारी का सहयोग लेते हुए अपने प्रखंड में अभियान चलाते हुए तंबाकू एवं अन्य मादक द्रव्य विक्रेता पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी स्कूल परिसर में सीसीटीवी लगाने एवं बच्चों और अभिभावकों में जागरूकता हेतु बैठक आयोजन करने एवं स्कूल से 100 मीटर की दूरी में ऐसी दुकान न होने संबंधी सर्वेक्षण का निर्देश दिया गया। विद्यालय के आस पास नशीला पदार्थ बेचने वालों पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला औषधि नियंत्रक पदाधिकारी एवं उत्पाद पदाधिकारी को सभी दवा दुकान एवं मादक द्रव्य विक्रेता दुकानों में सीसीटीवी लगाने एवं समय अंतराल में सीसीटीवी जांच करने का निर्देश दिया गया। साथ ही गुटका एवं तंबाकू विक्रेता दुकानों में कोटपा अधिनियम 2003 के अनुपालन का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा, उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी