स्कूटी सवार तीन लुटेरों ने नकद और बाइक लूटी

संवाद सहयोगी चतरा स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप से गुरुवार की शाम करीब सात बजे स्कू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:31 PM (IST)
स्कूटी सवार तीन लुटेरों ने नकद और बाइक लूटी
स्कूटी सवार तीन लुटेरों ने नकद और बाइक लूटी

संवाद सहयोगी, चतरा : स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप से गुरुवार की शाम करीब सात बजे स्कूटी सवार तीन लुटेरों ने सात हजार रुपए नकद व बाइक की लूट की घटना को अंजाम दिया। भुक्तभोगी हफुआ पंचायत के सोनपुर गांव निवासी उदय सिंह ने देर रात सदर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल तीनों लुटरे पुलिस के गिरफ्त से फरार चल रहे है। थाना को दिए गए आवेदन में भुक्तभोगी ने बताया कि वह निजी ट्रैक्टर शोरूम में दैनिक मजदूरी पर काम करता है। काम कर बाइक से वापस अपने घर सोनपुर लौट रहे थे।जवाहर नवोदय स्कूल के समीप एक स्कूटी पर सवार तीन लुटेरों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया और जमकर धुनाई कर दी। धुनाई करने के बाद उसे जंगल की ओर ले गए। जहां मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद उसे पेड़ में बांध दिया और उसके पास से सात हजार रुपया नकद, मोबाइल व बाइक लूटकर चंपत हो गए। भुक्तभोगी ने नकदी और मोटरसाइकिल की बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगाई है।

बता दें कि आए दिन क्षेत्र में अपराधी बेखौफ होकर चोरी और लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। शहरवासियों का आरोप है कि पेट्रोलिग वाहन सिर्फ भीड़ भाड़ वाले इलाकों में ही गस्ती करती है। जिसके कारण अपराधी बेखौफ होकर चोरी, डकैती जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। इधर सदर एसडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी