बैंकों से बेहतर समन्वय स्थापित कर बने आत्मनिर्भर

जागरण संवाददाता चतरा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के प्रशिक्षण भवन में गुरुवार को राज्यस्तर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 06:48 PM (IST)
बैंकों से बेहतर समन्वय स्थापित कर बने आत्मनिर्भर
बैंकों से बेहतर समन्वय स्थापित कर बने आत्मनिर्भर

जागरण संवाददाता, चतरा : जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के प्रशिक्षण भवन में गुरुवार को राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति के तत्वावधान में ग्राहक जन संपर्क अभियान का आयोजन किया गया। मौके पर विशेष कार्यक्रम लाएं हैं त्योहार आपके द्वार का भी शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि उपायुक्त अंजली यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डीसी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय सेवाएं विभाग त्योहारों को देखते हुए क्रेडिट आउटरीच कैंपेन का शुभारंभ किया है। इसी निमित आज का यह आयोजन है। डीसी ने कहा कि बैंकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर लोग आत्मनिर्भर बन सकते हैं। बशर्ते बैंकों से लिए जाने वाले ऋण समय पर चुकता करना होगा। उपायुक्त ने बैंकों के प्रयासों की सराहना किया एवं ऐसे कार्यक्रम और भी करने पर बल दिया। उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूह ग्रुप, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, एसइपीए सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के बीच चेक का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में कुल 27.48 करोड़ ऋण वितरण किया गया। बैंक आफ इंडिया, हजारीबाग के उपआंचलिक प्रबंधक अनिल कुमार झा ने अभियान का मुख्य उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि ग्राहकों के बीच केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत जनसमुदायों, किसान, उद्यमियों तथा व्यवसायियों तक ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित कर आर्थिक मंदी के इस दौर से उबारना है। साथ ही साथ आर्थिक गतिविधि में तीव्रता प्रदान करना है। ग्राहकों तक वित्त पोषण के विभिन्न योजनाओं तथा किसान क्रेडिट कार्ड, एसएचजी, पीएम स्वनिधी, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी), सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमइ) स्टैंड अप इंडिया आदि की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार सिंह, एनबीजी-एजीएम विक्रम सिंह अन्य बैंकों के नोडल अधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, जेएसएलपीएस के अधिकारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारीगण एवं जिला प्रशासनिक पदाधिकारी, ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान, एफएलसी, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी