सुदूरवर्ती गांवों में भी रहेगी बीस घंटे बिजली : सत्यानंद

संवाद सहयोगी इटखोरी (चतरा) चोरकारी पावर ग्रिड सब स्टेशन का उद्घाटन हो जाने के पश्चात

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 06:36 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 06:36 PM (IST)
सुदूरवर्ती गांवों में भी रहेगी बीस घंटे बिजली : सत्यानंद
सुदूरवर्ती गांवों में भी रहेगी बीस घंटे बिजली : सत्यानंद

संवाद सहयोगी, इटखोरी (चतरा) : चोरकारी पावर ग्रिड सब स्टेशन का उद्घाटन हो जाने के पश्चात चतरा जिले में बिजली की समस्या समाप्त हो जाएगी। जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में भी 20 घंटे बिजली मिलेगी। बिजली की उपलब्धता से जिले में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। यह बात बुधवार को श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने प्रखंड के चोरकारी गांव में कहीं। श्रम मंत्री जिले की उपायुक्त अंजली यादव तथा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के साथ चोरकारी पावर ग्रिड सबस्टेशन के उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लेने आए थे। उन्होंने कहा कि चतरा जिला में बिजली की समस्या काफी विकराल थी। ग्रामीण इलाकों में तो दो-तीन घंटे भी बिजली सही तरीके से नहीं मिल पाती थी। लेकिन जिले के लोगों का यह दुख एक अक्टूबर के बाद दूर हो जाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा पावर ग्रिड सबस्टेशन का स्विच आन करते ही जिले के हर क्षेत्र में बिजली पहुंच जाएगी। श्रम मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार मूलभूत सुविधाओं को सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में भी पहुंचाने के लिए कृत संकल्प है। उपायुक्त अंजली यादव ने कहा कि एक अक्टूबर को मुख्यमंत्री पावर ग्रिड सब स्टेशन का उद्घाटन करने के साथ जिले की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के दिन ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण होगा। उपायुक्त ने बताया कि एक अक्टूबर को मुख्यमंत्री दिन में बारह बजे के करीब हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। ग्रिड सब स्टेशन का उद्घाटन करने के पश्चात सभा को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। 30 सितंबर तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी। इससे पूर्व श्रम मंत्री, उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने हेलीपैड, सभा स्थल तथा पावर ग्रिड सबस्टेशन का भी मुआयना किया। ग्रिड सब स्टेशन में श्रम मंत्री के साथ उपरोक्त अधिकारियों ने उद्घाटन स्थल के साथ ग्रिड सब स्टेशन के कंट्रोल रूम का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी, पावर ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण करने वाली कंपनी के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर रवि प्रकाश सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी