झारखंड मिल्क फेडरेशन के महाप्रबंधक ने किया स्थलों का निरीक्षण

जुलकर नैन चतरा मिल्क प्रोसेसिग प्लांट की स्थापना को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:33 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:33 PM (IST)
झारखंड मिल्क फेडरेशन के महाप्रबंधक ने किया स्थलों का निरीक्षण
झारखंड मिल्क फेडरेशन के महाप्रबंधक ने किया स्थलों का निरीक्षण

जुलकर नैन, चतरा : मिल्क प्रोसेसिग प्लांट की स्थापना को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई है। मंगलवार को झारखंड मिल्क फेडरेशन के महाप्रबंधक पवन मारवाह स्थल निरीक्षण को लेकर यहां आए। उनके साथ तकनीकी सेल की पूरी टीम थी। उपायुक्त अंजली यादव के निर्देश पर जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सम्राट फेडरेशन के महाप्रबंधक के साथ पहले हंटरगंज प्रखंड के होसिल गांव गए। वहां पर स्थल निरीक्षण के बाद पूरी टीम सदर प्रखंड के भेड़-बकरा प्रजनन प्रक्षेत्र का मुआयना किया। अंत में इटखोरी प्रखंड में स्थल को देखा। महाप्रबंधक बहुत जल्द इन तीनों में किसी एक का चयन कर अंतिम निर्णय लेंगे। उसके बाद मिल्क प्रोसेसिग प्लांट स्थापना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि तीनों में जो भी एक स्थल पसंद आएगा, वहां पर जिला प्रशासन द्वारा 25 एकड़ का भूखंड झारखंड मिल्क फेडरेशन को प्लांट की स्थापना के लिए स्थानांतरित कर दिया जाएगा। यहां बताते चलें कि

प्लांट का निर्माण जिला खनिज फाउंडेशन की राशि से होगा। जिस पर करीब 50 से 52 करोड़ की राशि खर्च आएगी। योजना की प्रशासनिक स्वीकृति के लिए खान एवं भूतत्व सचिव को भेजा गया है। प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही प्लांट स्थापना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उप विकास आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तीन जुलाई 2021 जिला खनिज फाउंडेशन की शासी समिति एवं 17 जुलाई 2021 को संपन्न प्रबंधकीय समिति की बैठक में डीएमएफटी मद से डेयरी डवलपमेंट नेटवर्क-मिल्क पार्क निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। प्रबंधकीय समिति के अनुमोदन के बाद डीपीआर के लिए झारखंड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादन महासंघ लिमिटेड, रांची को भेजा गया था। योजना की प्रशासनिक स्वीकृति को लेकर खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव को अग्रसारित कर दिया गया है। स्थल निरीक्षण के लिए महाप्रबंधक के साथ एक टीम आई है। तीन स्थान उन्हें दिखाया गया है।

chat bot
आपका साथी