चोरकारी पावर ग्रिड के उद्घाटन की तैयारियां हुई तेज

संवाद सहयोगी इटखोरी(चतरा) चोरकारी पावर ग्रिड सबस्टेशन के उद्घाटन की तैयारियां तेज र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:17 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:17 PM (IST)
चोरकारी पावर ग्रिड के उद्घाटन की तैयारियां हुई तेज
चोरकारी पावर ग्रिड के उद्घाटन की तैयारियां हुई तेज

संवाद सहयोगी, इटखोरी(चतरा): चोरकारी पावर ग्रिड सबस्टेशन के उद्घाटन की तैयारियां तेज रफ्तार से की जा रही है। पावर ग्रिड सब स्टेशन के समीप अस्थाई हेलीपैड तथा सभा मंच का निर्माण कार्य तेज रफ्तार से चल रहा है। सोमवार को उपायुक्त अंजली यादव तथा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन की टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम चोरकारी गांव के समीप अस्थाई रूप से बनाए जा रहे हेलीपैड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कनीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। खासकर मुख्यमंत्री के कारकेट के गुजरने वाले रास्ते को शीघ्र दुरुस्त कर देने का आदेश दिया। अस्थाई हेलीपैड का निरीक्षण करने के बाद उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों की टीम के साथ सभा स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम के अतिथियों के साथ वीआईपी एवं ग्रामीणों के बैठने वाले स्थान का भी अवलोकन किया। उपायुक्त ने सभा स्थल का निर्माण करवा रहे अधिकारियों से कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि कार्यक्रम के दौरान कोई भी व्यवधान उत्पन्न ना हो। कार्यक्रम के अतिथियों के साथ वीआइपी तथा आम लोगों के आने जाने के लिए अलग-अलग द्वार बनाए जाएं। ताकि सभा स्थल पर भीड़ पूरी तरह नियंत्रित रहे। उन्होंने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से पावर ग्रिड सबस्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आवश्यक सुझाव भी दिया। मालूम हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक अक्टूबर को चोरकारी पावर ग्रिड सब स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। बताया गया है कि एक अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से चोरकारी गांव के समीप उतरेंगे। इसके बाद पावर ग्रिड सबस्टेशन का उद्घाटन करने के पश्चात सभा को भी संबोधित करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में श्रम मंत्री सत्यानंद भोगता, स्थानीय सांसद सुनील कुमार सिंह तथा सिमरिया के विधायक किशुन कुमार दास के अलावा ऊर्जा विभाग के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के स्वागत की जिला प्रशासन के द्वारा विशेष तैयारियां की जा रही है। मुख्यमंत्री की अगवानी के लिए नागपुरी नृत्य मंडली को बुलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान डीडीसी सुनील कुमार सिंह, अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी, पावर ग्रिड के डीजीएम शिव शंकर प्रसाद, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता चंद्र मोहन शर्मा, पावर ग्रिड के कार्यपालक अभियंता एके झा, ग्रिड सब स्टेशन के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर रवि प्रकाश सिंह आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी