अंतिम दिन 16 अधिवक्ताओं ने दाखिल किया पर्चा

संवाद सहयोगी चतरा जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर अंतिम दिन मंगलवार को 16 प्रत्याशियों ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:45 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:45 PM (IST)
अंतिम दिन 16 अधिवक्ताओं ने दाखिल किया पर्चा
अंतिम दिन 16 अधिवक्ताओं ने दाखिल किया पर्चा

संवाद सहयोगी, चतरा : जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर अंतिम दिन मंगलवार को 16 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। सभी प्रत्याशियो ने चुनाव पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस तरह चुनाव में कुल 27 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा। हालांकि पुस्तकालय पद के लिए वकील गोपाल प्रसाद ने पर्चा दाखिल किया है। नामांकन प्रपत्र की जांच में इनका प्रपत्र ठीक रहा, तो वे निर्विरोध निर्वाचित हो सकते है। नामांकन पर्चा दाखिल करने वालों में अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इनमें रमेश कुमार जायसवाल, ओंकार नाथ सिंह व शक्ति कुमार सिंह शामिल है। इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मुकेश कुमार सिंह, मो. आलमगीर व दुखी प्रसाद ने नामांकन पत्र भरा। कोषाध्यक्ष के लिए लक्षमीकांत पारसाद और शिशिर कुमार पांडेय ने नामांकन भरा। सचिव के लिए सुबोध कुमार मिश्रा और मुरली मनोहर मिश्रा, संयुक्त सचिव के लिए राजीव कुमार श्रीवास्तव ,आशुतोष कुमार, अमर कुमार व परमेश्वर प्रसाद ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। कार्यकारिणी सदस्य के लिए नागेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सत्यदेव प्रसाद, जगन्नाथ पंडित, मनीष कुमार सिंहा, दिलीप कुमार सिन्हा, विकास कुमार दयाल, परमेश्वर प्रसाद प्रमोद कुमार शर्मा,सुरज अग्रवाल, अमित कुमार सिन्हा, दिलीप कुमार ने नामांकन पत्र भरा। सभी उम्मीदवारों ने चुनाव पदाधिकारी सह अधिवक्ता प्रद्युमन मिश्रा व अधिवक्ता शत्रुधन सिन्ह के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। पदाधिकारियों ने बताया कि चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, सहायक कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव पुस्तकालय एवं पांच कार्यकारिणी सदस्य के लिए होगा। बताया कि 22 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक नामांकन प्रपत्रों की जांच की जाएगी। 23 सितंबर को शाम चार बजे तक नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित की गई है। आठ अक्टूबर को सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान होगा। मतदान जिला अधिवक्ता संघ के कार्यालय में होगा। आठ सितंबर को ही दोपहर दो बजे के बाद से मतों की गिनती शुरू की जाएगी। बताया कि विभिन्न पदों पर अलग-अलग चुनाव शुल्क निर्धारित किया गया है।

chat bot
आपका साथी