जिले के 42 केंद्रों पर आज होगी जेपीएससी की परीक्षा, तैयारियां पूरी

संवाद सहयोगी चतरा जिले के 42 केंद्रों पर रविवार को झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:37 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:37 PM (IST)
जिले के 42 केंद्रों पर आज होगी जेपीएससी की परीक्षा, तैयारियां पूरी
जिले के 42 केंद्रों पर आज होगी जेपीएससी की परीक्षा, तैयारियां पूरी

संवाद सहयोगी, चतरा : जिले के 42 केंद्रों पर रविवार को झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा को लेकर सारी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। पहली पाली 10 बजे से लेकर 12 बजे तक चलेगी। जबकि दूसरी पाली दो बजे से चार बजे तक चलेगी। शनिवार को उपायुक्त अंजली यादव व पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने जूम एप के माध्यम से निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी प्रतिनियुक्त मेजिस्ट्रेट, केंद्राधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से परीक्षा के दौरान केंद्राधीक्षक के कार्य, परीक्षा समाप्ति के उपरांत केंद्राधीक्षक के कार्य, वीक्षक के लिए अनुदेश, प्रश्न-पत्र के पैकेट खोले जाने संबंधी अनुदेश, वीडियोग्राफी, परीक्षार्थियों के लिए सामान्य निर्देश, श्रुतलेखक नियुक्ति हेतु अनुदेश, अनुचित साधन अपनाए जाने के प्रकरणों में कार्यवाही हेतु अनुदेश, आयोग के परीक्षा सामग्री का वितरण व परीक्षा सामग्री को वापस अनुदेश, पुलिस नोडल पदाधिकारी के अपेक्षित कार्य, उड़नदस्ता दंडाधिकारी हेतु अनुदेश तथा रिर्पोट, केंद्राधीक्षक हेतु अनुदेश, पर्यवेक्षक आदि के बारे में जानकारी देते हुए कई निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने आयोग द्वारा जारी सभी निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन कराने संबंधित कई अन्य आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त सुनील कुमार सिंह, अपर समाहर्ता संतोष सिन्हा, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, सदर अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी, सिमरिया एसडीओ सुधीर दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा, समेत सभी बीडीओ, सीओ, कार्यपालक दण्डाधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी