ट्रांसमिशन लाइन में परेशानी का सबब रैयतों की अड़चन

संवाद सहयोगी इटखोरी (चतरा) ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण में रैयतों का अड़चन परेशानी का स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:44 PM (IST)
ट्रांसमिशन लाइन में परेशानी का सबब रैयतों की अड़चन
ट्रांसमिशन लाइन में परेशानी का सबब रैयतों की अड़चन

संवाद सहयोगी, इटखोरी (चतरा) : ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण में रैयतों का अड़चन परेशानी का सबब बन गया है। प्रशासनिक पहल के बावजूद रैयतों का अड़चन दूर होने का नाम नहीं ले रहा है। इटखोरी प्रखंड में तीन ट्रांसमिशन लाइन का काम रैयतों के द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने की वजह से ही फिलहाल बंद है। मालूम हो कि चतरा सदर प्रखंड के डाढा, सिमरिया तथा हंटरगंज के लिए स्वीकृत मिनी पावर ग्रिड सबस्टेशन को चोरकारी के पावर ग्रिड सबस्टेशन से जोड़ने के लिए तीन अलग-अलग ट्रांसमिशन लाइन का काम शुरू किया गया है। उपरोक्त तीनों ट्रांसमिशन लाइन का काम रैयतों के द्वारा अड़चन उत्पन्न करने की वजह से प्रखंड के पितीज गांव में कई माह से बंद है। प्रखंड के परोका गांव में भी चोरकारी-चतरा ट्रांसमिशन लाइन के काम को रैयतों ने टफ कर दिया है। हालांकि इन तीनों ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के लिए स्थानीय प्रशासन के द्वारा कई बार पहल की गई है। इस सिलसिले में अधिकारियों की रैयतों से वार्ता भी हुई है। लेकिन इसके बाद भी रजतों का अड़चन अभी तक दूर नहीं हो पाया है। चोरकारी-चतरा ट्रांसमिशन लाइन का काम कर रही कंपनी के साइट इंचार्ज किरण कुमार ने बताया कि रैयतों के विरोध की वजह से इस ट्रांसमिशन लाइन में दो स्थानों पर काम बंद किया गया है। रैयतों के विरोध को देखते हुए फिलहाल कंपनी ने भी काम बंद रखने का फैसला लिया है।

::::::::

कोट

ट्रांसमिशन लाइन के काम को लेकर रैयतों से वार्ता जारी है। उम्मीद है कि शीघ्र ही रैयतों का विवाद समाप्त हो जाएगा। फिलहाल बारिश की वजह से भी काम बंद हुआ है।

शिव शंकर, डीजीएम, पावर ग्रिड।

chat bot
आपका साथी