बरसात ने ग्रिड सब स्टेशन के टेस्टिग को किया बाधित

संवाद सहयोगी इटखोरी पिछले दिनों तीन दिन तक हुई लगातार बारिश ने चोरकारी पावर ग्रिड सब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:46 PM (IST)
बरसात ने ग्रिड सब स्टेशन के टेस्टिग को किया बाधित
बरसात ने ग्रिड सब स्टेशन के टेस्टिग को किया बाधित

संवाद सहयोगी, इटखोरी: पिछले दिनों तीन दिन तक हुई लगातार बारिश ने चोरकारी पावर ग्रिड सबस्टेशन के टेस्टिग के काम को बाधित कर दिया है। रविवार को बारिश थमने के बाद सोमवार से टेस्टिग का काम फिर से शुरू हो गया है। पावर ग्रिड सबस्टेशन की टेस्टिग में आई बाधा ने 15 अगस्त से पहले ग्रिड सब स्टेशन को संचालित करने की संभावना पर पानी फेर दिया है। पावर ग्रिड के डीजीएम शिवशंकर ने बताया कि चोरकारी पावर ग्रिड सबस्टेशन के संचालन में ग्रामीणों के द्वारा उत्पन्न की गई बाधा के दूर हो जाने के पश्चात ग्रिड सब स्टेशन को संचालित करने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि ऐसी संभावना बन रही थी कि 15 अगस्त से पहले पावर ग्रिड सबस्टेशन को संचालित कर दिया जाएगा। लेकिन इसी बीच बीते गुरुवार की रात से शुरू हुई बरसात के कारण कई तरह की अड़चन सामने आ गई। सबसे ज्यादा दिक्कत पावर ग्रिड सबस्टेशन के टेस्टिग के काम में हुआ। तीन दिनों तक बरसात की वजह से टेस्टिग का काम नहीं हो सका। बरसात थमने के बाद टेस्टिग का काम सोमवार से फिर शुरू किया गया है। मंगलवार से पावर ग्रिड सबस्टेशन में रिले टेस्टिग का काम शुरू होगा। जो चार-पांच दिनों तक चलेगा। उधर चोरकारी-लातेहार ट्रांसमिशन लाइन को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत डाल्टनगंज के लहलहे ग्रिड से जोड़ने का काम भी बारिश की वजह से प्रभावित हुआ है। चोरकारी-लातेहार ट्रांसमिशन लाइन को चालू करने के लिए फिलहाल कागजी प्रक्रिया में भी थोड़ा वक्त लगेगा। इस ट्रांसमिशन लाइन के डीजीएम गोविद यादव ने बताया कि अब 15 अगस्त से पहले चोरकारी पावर ग्रिड सबस्टेशन को संचालित करना संभव नहीं है। लेकिन अगस्त माह में ग्रिड सब स्टेशन हर हाल में संचालित हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी