आज से खुलेंगे हाई स्कूल व कालेज

संवाद सहयोगी चतरा जिले के सभी उच्च विद्यालय व कालेज सोमवार से खुल जाएंगे। हालांकि इन स्कूलो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:53 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:53 PM (IST)
आज से खुलेंगे हाई स्कूल व कालेज
आज से खुलेंगे हाई स्कूल व कालेज

संवाद सहयोगी, चतरा : जिले के सभी उच्च विद्यालय व कालेज सोमवार से खुल जाएंगे। हालांकि इन स्कूलों एवं कालेजों में एक सप्ताह तक सेनेटाइजेशन का कार्य चलेगा। उसके बाद कक्षाएं निर्बाध रूप से शुरू हो जाएगी। रविवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से स्कूल खोलने को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। गाइडलाइन के अनुरूप ही स्कूल संचालित होंगे। प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि स्कूल खोलने को लेकर जिले में अधिसूचना जारी कर दिया गया है। सभी स्कूल प्रबंधकों को ईमेल, वाट्सएप आदि के जरिए आदेश भेज दिया गया है। बताया कि सोमवार से प्राइवेट, सरकारी हाई स्कूल तथा प्लस टू स्कूल सोमवार से पूरी तरह खुल जाएंगे। हालांकि एक सप्ताह तक स्कूलों में शिक्षक और अन्य कर्मी ही आएंगे। एक सप्ताह तक कक्षाओं में सेनेटाइजेशन कार्य चलेगा। उसके बाद नौ अगस्त से कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं शुरू हो जाएगी। प्रभारी डीईओ ने बताया कि कॉलेजों के लिए अलग से गाइडलाइन जारी किया गया है। हालांकि, संध्या छह बजे तक गाइडलाइन नहीं आया है। डीईओ ने बताया कि स्कूलों के खुलने पर शिक्षक एक सप्ताह स्कूलों में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन करने का काम करेंगे। चूंकि चार माह तक स्कूल बंद थे और कुछ स्कूलों में पुलिस बल कैंप कर रहे थे। ऐसे में कोरोना वायरस बच्चों में न फैले। इसलिए स्कूलों को अच्छी तरह सैनिटाइज करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। बताया कि गाइडलाइन आने से पूर्व स्कूलों में 50 प्रतिशत शिक्षक रोस्टर के अनुसार आ रहे थे। सोमवार से सभी शिक्षक व स्टाफ स्कूल आएंगे। इस बीच नामांकन व अन्य गतिविधियां होंगी। बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पिछले वर्ष नौ महीनों तक स्कूल नहीं खुले थे। बाद में संक्रमण कम होने पर 21 दिसंबर 2020 से कक्षा नौवीं से बारहवीं के लिए स्कूलों को खोला गया था। हालांकि अप्रैल में कोरोना के मामले बढ़ने पर पिछले चार महीनों से स्कूल बंद था।

chat bot
आपका साथी