तीन दिनों में रिकॉर्ड 120.5 मिलीमीटर हुई बारिश

जागरण संवाददाता चतरा तीन दिन हुई झमाझम बारिश ने रिकार्ड कायम कर दिया। इन तीन दिनों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:47 PM (IST)
तीन दिनों में रिकॉर्ड 120.5 मिलीमीटर हुई बारिश
तीन दिनों में रिकॉर्ड 120.5 मिलीमीटर हुई बारिश

जागरण संवाददाता, चतरा : तीन दिन हुई झमाझम बारिश ने रिकार्ड कायम कर दिया। इन तीन दिनों के भीतर 120.5 मिली मीटर से अधिक बारिश हुई है। जिसके बाद धानरोपनी में तेजी आ गई है। रोपा अब तक 59.8 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है। जिस प्रकार से बारिश हुई है, उस से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कि आने वाले चार से पांच दिनों में रोपा का कार्य पूर्ण हो जाएगा। हालांकि इसके बाद भी करीब 58.3 मिमी कम रही वर्षापात। जुलाई की सामान्य वर्षापात 308.2 मिमी है। वैसे देखा जाए, तो 27 जुलाई तक मात्र 111.6 मिमी ही बारिश हुई थी। जिसके कारण रोपा प्रभावित था। 28 से लेकर 31 जुलाई तक जमकर बारिश हुई। लगातार बारिश से कई नदियां उफान पर हो गई थी। सौ से अधिक घर ध्वस्त हो गए। कई परिवार बेघर हो गए। प्रभावित लोग सरकारी भवनों में शरण लिए हुए हैं। जिला कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार धान का बिचड़ा सौ फीसदी हुआ है। अनुमान है कि एक सप्ताह के भीतर लक्ष्य के अनुरूप रोपा पूरा हो जाएगा। सदर प्रखंड के मंगरदाहा गांव निवासी घनश्याम महतो ने बताया कि इस बार अच्छी खेती की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि आठ से दस दिनों में धान का रोपा करीब-करीब पूरा हो जाएगा। सदर प्रखंड के ही लोवागाड़ा निवासी सागर महतो कहते हैं कि कुछ दिनों से रोपा प्रभावित था। चूंकि बारिश नहीं थी। लेकिन तीन दिनों तक हुई बारिश ने स्थिति को रोपा के अनुकूल बना दिया।

:::::::::::::::::::::::

जुलाई में अब तक हुई बारिश का प्रखंडवार विवरण प्रखंड मिमी

चतरा 360.7

कान्हाचट्टी 186.2

सिमरिया 242.5

टंडवा 194.6

इटखोरी 301.2

हंटरगंज 255.1

प्रतापपुर 358.5

कुंदा 277.5

पत्थलगडा 212.7

गिद्धौर 112.5

लावालौंग 163.6

मयूरहंड 333.6

कुल 249.9

::::::::::::::::::::::

कोट

बारिश ने रोपा में जान ला दी है। रोपा का कार्य तेजी से चल रहा है। एक सप्ताह तक लक्ष्य के अनुरूप आच्छादन हो जाने की उम्मीद है। बारिश समय पर हुई है।

अशोक सम्राट, जिला कृषि पदाधिकारी, चतरा।

chat bot
आपका साथी