विधानसभा की समिति पहुंची चतरा, अधिकारियों के साथ की बैठक

संवाद सहयोगी चतरा विधानसभा की आश्वासन एवं आवास कमेटी सोमवार को चतरा पहुंची। कमेटी में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:41 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:41 PM (IST)
विधानसभा की समिति पहुंची चतरा, अधिकारियों के साथ की बैठक
विधानसभा की समिति पहुंची चतरा, अधिकारियों के साथ की बैठक

संवाद सहयोगी, चतरा : विधानसभा की आश्वासन एवं आवास कमेटी सोमवार को चतरा पहुंची। कमेटी में सभापति नीरल पूर्ति, सदस्य अमर कुमार बाउरी एवं संयुक्त सचिव धनेश्वर राणा शामिल हैं। टीम के सदस्यों ने परिसदन भवन अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक से पूर्व पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा ने सभापति व सदस्य से मुलाकात की। उसके बाद डीडीसी सुनील कुमार सिंह ने सभी अतिथियों को स्वागत पुष्प भेंट कर किया। उसके बाद संबंधित सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ लंबित आश्वासनों एवं सरकारी आवासों तथा अन्य विकास कार्यों से संबंधित विषयों पर समिति ने बारी-बारी से समीक्षा की। बैठक में समिति ने मुख्य रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, पेयजल, सड़क, रेवेन्यू, कृषि, आवास, आपूर्ति समेत अन्य विभाग से जुड़े मामलों में दर्ज आश्वासनों के अनुपालन की जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही समिति द्वारा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दर्ज आश्वासनों का ससमय अनुपालन किया जाए एवं अनुपालन के पश्चात अनिवार्य रूप से प्रतिवेदन आश्वासन एवं आवास समिति को समर्पित किया जाए। इसके अलावा समिति के सदस्यों ने कोविड-19 के मद्देनजर जिले में बनाए जा रहे आक्सीजन प्लांट, उपलब्ध कोविड बेड, कोविड वैक्सीनशन समेत अन्य की जानकारी लेते हुए सिविल सर्जन डा. श्यामनंदन सिंह को कई आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही समिति द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को छुटे हुए योग्य लाभुकों को चिह्नित कर उन्हें हरा राशन कार्ड के तहत राशन आदि का लाभ देने हेतु निर्देश दिया गया। वही प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त से योग्य लाभुकों को आवास का लाभ दिलाने हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने को कहा गया।

chat bot
आपका साथी