संडे कंप्लीट लाकडाउन रहा असरदार

संवाद सूत्र चतरा रविवार पूर्ण बंदी का इस बार भी व्यापक असर है। कोरोना संक्रमण को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 05:40 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 05:40 PM (IST)
संडे कंप्लीट लाकडाउन रहा असरदार
संडे कंप्लीट लाकडाउन रहा असरदार

संवाद सूत्र, चतरा : रविवार पूर्ण बंदी का इस बार भी व्यापक असर है। कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार सातवां संडे कंप्लीट लाकडाउन था। इस प्रकार अब लोग रविवार पूर्ण बंदी के अभ्यस्त हो गए हैं। दुकानें बंद रहती है और सड़कें वीरान सा दिखता है। शनिवार की रात आठ बजे से लेकर रविवार को पूरे दिन और सोमवार की सुबह छह बजे तक लाकडाउन रहता है। परिणामस्वरूप जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त रहा। निजी एवं यात्री वाहनों का परिचालन सामान्य रहा। लेकिन यात्री बहुत कम दिखे। बस एवं टैक्सी पड़ावों में भी सन्नाटा सा नजारा रहा। माल वाहक भी कम संख्या में ही दिखी। दवा दुकानों एवं आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष सभी के दुकानों का शटर डाउन रहा। साग-सब्जी की भी दुकानें नहीं लगी। बिल्कुल क‌र्फ्यू जैसा नजारा देखने को मिला। कुल मिलाकर रविवार पूर्णत: बंदी ने लोगों की दिनचर्या को घरों में सीमित कर दिया। सप्ताह में 34 घंटों का कंप्लीट लाकडाउन के पीछे का उद्देश्य है, कोरोना पर पूरी तरह से काबू पाना। लेकिन दिक्कत यह है कि रविवार लाकडाउन का समय सीमा खत्म होने के साथ ही सोमवार से बाजार में वैसे ही भीड़ नजर आने लगती है। बीडीओ ने लिया लाकडाउन का जायजा

संवाद सूत्र, प्रतापपुर (चतरा): प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव ने रविवार को सप्ताहिक लाकडाउन का जायजा लिया। इस क्रम में बीडीओ ने मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों के भ्रमण कर दुकानदारों सहित अन्य लोगों को लाकडाउन का पालन करने की अपील की। कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के उलंघन करने वाले दुकानदारों पर कानूनी कारवाई की जाएगी। बीडीओ ने लोगों से सरकार द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करने, मास्क लगाने, शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने सहित कोरोनो से बचने के अन्य उपायों को अपनाने का अपील किया। मौके पर अवर निरीक्षक सत्यवान कुंभकार सहित जिला बल के जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी