दिवंगत आत्माओं के लिए किया गया शांति पाठ, दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी इटखोरी(चतरा) कोरोना महामारी के दौरान कालकवलित हुए लोगों की आत्मा की श

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:02 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:02 PM (IST)
दिवंगत आत्माओं के लिए किया गया शांति पाठ, दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि
दिवंगत आत्माओं के लिए किया गया शांति पाठ, दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, इटखोरी(चतरा): कोरोना महामारी के दौरान कालकवलित हुए लोगों की आत्मा की शांति तथा कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगो के स्वास्थ्य लाभ के लिए दैनिक जागरण के सौजन्य से सोमवार को प्रखंड में सर्व धर्म प्रार्थना तथा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर परिसर में हुआ। इस मौके पर मंदिर के पुजारियों ने शांति पाठ के माध्यम से कोरोना से मृत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शांति पाठ से पूर्व मंदिर के पुजारियों ने दैनिक जागरण के इस अभियान की खूब सराहना की। पुजारियों ने कहा कि जागरण का यह अभियान महामारी के इस दौर में अपनों को खोने वाले परिवार के लोगों का हौसला बढ़ाएगा। दूसरी और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में किया गया। श्रद्धांजलि सभा में प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार, थाना प्रभारी निरंजन मिश्रा, जिला परिषद सदस्य दिलीप कुमार साव, भाजपा के जिला महामंत्री मृत्युंजय सिंह, मंडल अध्यक्ष देव कुमार सिंह, भाजपा नेता सतीश सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण सिंह के साथ प्रखंड सह अंचल कर्मियों एवं ग्रामीणों ने भी दो मिनट का मौन रखकर कोरोना से मृत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा के पश्चात उपरोक्त अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों तथा राजनीतिक दल के नेताओं ने कहां की दैनिक जागरण के द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम समाज को बड़ा संदेश देगा। साथ ही कोरोना बीमारी से परिवार के सदस्यों को खोने वाले लोगों की हिम्मत बढ़ाएगा। इस कार्यक्रम से उन्हें यह महसूस होगा कि संकट की इस घड़ी में वे लोग अकेले नहीं हैं। समाज उनके साथ खड़ा है।

chat bot
आपका साथी