झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

संवाद सहयोगी इटखोरी (चतरा) दो-तीन दिनों तक भीषण गर्मी से लोगों को झुलसाने के बाद सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:08 PM (IST)
झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना
झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

संवाद सहयोगी, इटखोरी (चतरा) : दो-तीन दिनों तक भीषण गर्मी से लोगों को झुलसाने के बाद सोमवार की रात मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया। रात में दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई। जिससे मौसम सुहाना हो गया। वैसे क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी। चिलचिलाती धूप ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया था। ऐसा लगने लगा था कि अब गर्मी ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है। सोमवार को भी सारे दिन उमस भरी गर्मी रही। लेकिन रात दस बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ले लिया। क्षेत्र में तेज हवाएं चलने लगी। धीरे-धीरे पूरा आसमान काले बादलों से पट गया। फिर थोड़ी देर बाद मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। जो दो घंटे तक होती रही। इस बरसात ने उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों को काफी राहत दी। मंगलवार को सुबह से ही फिर से मौसम साफ हो गया। आसमान में धूप खिल उठी। लेकिन रात में हुई बारिश की वजह से लोगों को दिन में भी गर्मी का उतना एहसास नहीं हुआ। मौसम के जानकारों का कहना है कि यह चक्रवाती तूफान का असर है। इसी वजह से मौसम अचानक से बदल रहा है।

:::::::::::::::::::

सारी रात गुल रही बत्ती : तेज आंधी व बारिश की वजह से सोमवार की सारी रात बत्ती गुल रही। सुबह छह बजे बिजली आई। विद्युत कर्मियों ने बताया कि तेज हवा व बारिश की वजह से 33 हजार के फीडर में फॉल्ट उत्पन्न हो गया था। जिससे बिजली बाधित हो गई थी।

chat bot
आपका साथी